जगदलपुर: ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर में बोटिंग की सुविधा शुरू कर दी गई. महिला स्व-सहायता समूह और मछुआ समिति द्वारा आम जनता के मनोरंजन को देखते हुए बोटिंग को चालू किया गया है. इस ऐतिहासिक तालाब में पैडल बोट, नाव की सुविधा दी जा रही है. बोटिंग के शुरू होने से रोजगार के अवसर भी खुल गए हैं. मछुआ समिति और महिला स्व-सहायता समूह को इसका फायदा भी मिलेगा.
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के सुनहरे अवसर पर समूह को पैडल बोट और नाव भेंट किया था. इसके बाद से दलपत सागर में बोटिंग की सुविधा शुरू कर दी गई. नगर-निगम आयुक्त प्रेम पटेल ने बोटिंग व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने आम जनता के लिए बोटिंग की सुविधा शुरू कर दी. उन्होंने महिला समूह व मछुआ समिति को शुभकामनाएं देते हुए बोटिंग का लुत्फ उठाया.
पढ़ें : बस्तर: दलपत सागर में नौकायन प्रतियोगिता का शुभारंभ
पर्यटक उठा सकेंगे बोटिंग का लुत्फ
जिला प्रशासन व नगर निगम के प्रयास से दलपत सागर में जलकुंभी की सफाई करवाई जा रही है. लगभग 30 एकड़ तक जलकुम्भी को साफ भी कर लिया गया है. अब बस्तरवासियों के साथ-साथ बस्तर घूमने आने वाले पर्यटक भी दलपत सागर में बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे.
24 जनवरी को बस्तर के ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर में महिला और पुरुष वर्ग के लिए एकल और युगल नौकायान प्रतियोगिता आयोजित की गई. नौकायन प्रतियोगिता का आयोजन 4 साल के बाद किया जा रहा है. पिछले 4 साल से जलकुंभी से पटे सागर में आयोजन नहीं किया जा रहा था. लेकिन पिछले 2 महीने से लगातार निगम प्रशासन और जन सहयोग से दलपत सागर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. एक बार फिर से नौकायन प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो गया है.