ETV Bharat / state

किसान आत्महत्या केस: कारणों का पता लगाने के लिए बीजेपी बना रही जांच कमेटी - Dharamlal Kaushik Press Conference in Jagadpur

दुर्ग में किसान आत्महत्या मामले में बीजेपी जांच कमेटी का गठन करने जा रही है. जो किसान के आत्महत्या के कारणों का पता लगाएगी. धरमलाल कौशिक ने जगदलपुर में प्रेस कांफ्रेस के दौरान यह बात कही है.

statement of Dharamlal Kaushik in Jagdalpur
धरमलाल कौशिक का बयान
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 6:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर: दुर्ग में किसान आत्महत्या के मामले में छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है. सोमवार को जगदलपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दुर्ग में किसान की आत्महत्या को लेकर दुख जताया है और किसान की आत्महत्या के मामले में भाजपा की ओर से जांच कमेटी गठन कर किसान के परिवार वालों से मुलाकात करने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसान को आत्महत्या करने के लिए क्यों विवश होना पड़ा इसके कारणों का कमेटी पता लगाएगी.

भाजपा बनाएगी जांच कमेटी

पढ़ें- दुर्ग में किसान ने की खुदकुशी, रविंद्र चौबे का बयान, कहा- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी

सोमवार को जगदलपुर के भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अपने आप को किसानों की हितैषी बताने वाली सरकार के कमजोर सिस्टम की वजह से किसान ने आत्महत्या कर ली है. धरमलाल कौशिक ने आगे कहा कि कल ही दुर्ग में किसान अपनी फसल बर्बाद होने की वजह से और सरकार से किसी तरह की कोई सहायता नहीं मिलने से दुखी होकर उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया. अगर सरकार अपने आप को किसानों की हितैषी वाली सरकार कहती है, तो आखिर किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं. यह एक बड़ा सवाल है और आगे कोई किसान आत्महत्या नहीं करें, इसके लिए राज्य सरकार को कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें- किसान आत्महत्या मामला: परिवार को गृहमंत्री ने दी सहायता राशि, जांच के आदेश

आत्महत्या के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं

नेता प्रतिपक्ष सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में नकली खाद, नकली बीज और नकली दवा धड़ल्ले से बेची जा रही है और इसमें भारी भ्रष्टाचार भी किया जा रहा है. राज्य सरकार इसे रोक पाने में असफल है या फिर यह कहा जा सकता है कि सरकार के संरक्षण में ही ये सब चल रहा है. धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस प्रकार से अगर किसान धोखा खाएंगे तो उनके पास आत्महत्या के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है.

बस्तर: दुर्ग में किसान आत्महत्या के मामले में छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है. सोमवार को जगदलपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दुर्ग में किसान की आत्महत्या को लेकर दुख जताया है और किसान की आत्महत्या के मामले में भाजपा की ओर से जांच कमेटी गठन कर किसान के परिवार वालों से मुलाकात करने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसान को आत्महत्या करने के लिए क्यों विवश होना पड़ा इसके कारणों का कमेटी पता लगाएगी.

भाजपा बनाएगी जांच कमेटी

पढ़ें- दुर्ग में किसान ने की खुदकुशी, रविंद्र चौबे का बयान, कहा- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी

सोमवार को जगदलपुर के भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अपने आप को किसानों की हितैषी बताने वाली सरकार के कमजोर सिस्टम की वजह से किसान ने आत्महत्या कर ली है. धरमलाल कौशिक ने आगे कहा कि कल ही दुर्ग में किसान अपनी फसल बर्बाद होने की वजह से और सरकार से किसी तरह की कोई सहायता नहीं मिलने से दुखी होकर उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया. अगर सरकार अपने आप को किसानों की हितैषी वाली सरकार कहती है, तो आखिर किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं. यह एक बड़ा सवाल है और आगे कोई किसान आत्महत्या नहीं करें, इसके लिए राज्य सरकार को कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें- किसान आत्महत्या मामला: परिवार को गृहमंत्री ने दी सहायता राशि, जांच के आदेश

आत्महत्या के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं

नेता प्रतिपक्ष सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में नकली खाद, नकली बीज और नकली दवा धड़ल्ले से बेची जा रही है और इसमें भारी भ्रष्टाचार भी किया जा रहा है. राज्य सरकार इसे रोक पाने में असफल है या फिर यह कहा जा सकता है कि सरकार के संरक्षण में ही ये सब चल रहा है. धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस प्रकार से अगर किसान धोखा खाएंगे तो उनके पास आत्महत्या के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.