जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं में लगातार गड़बड़ी हो रही है. इसमें सत्ता पक्ष के लोग जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की जनता जरूर कांग्रेस को सबक सिखाएगी. यह बातें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने अपने बस्तर प्रवास के दौरान कहीं. बता दें कि बीजेपी की छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी अपने तीन दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंची हैं. वे बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कांकेर जिले में होने वाली जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगी. इस बैठक में बस्तर भाजपा संगठन के तमाम पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: डी पुरंदेश्वरी के दौरे से दहशत में है कांग्रेस-धरमलाल कौशिक
भूपेश सरकार का तानाशाही रवैया
दंतेवाड़ा दौरे से पहले पुरंदेश्वरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार तानाशाही रवैया पर उतर गई है. भाजपा के नेताओं, पूर्व मंत्रियों और कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रही है. उन्हें सत्ता के दम पर गिरफ्तार करा रही है. पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है. भाजपा के लोगों पर जिस तरह से सत्ता पक्ष कार्रवाई कर रही है. इसके खिलाफ भाजपा जिला कार्य समिति के बैठक में समीक्षा की जाएगी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी.
केंद्रीय योजनाओं को अपनी योजना बताकर कांग्रेस पीट रहे ढिंढोरा
भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने कहा कि केंद्र सरकार की पीएम आवास जैसी महत्वकांक्षी योजना में जगदलपुर शहर में कमीशनखोरी की जा रही है. वहीं लोगों से घर दिलाने के नाम पर उनसे 25-25 हजार रुपये लिये जा रहे हैं. इससे साफ होता है कि सत्ता पक्ष के लोग किस तरह से भ्रष्टाचार में डूब गए हैं. यही नहीं केंद्रीय योजनाओं को अपनी योजना बताकर कांग्रेस के लोग ढिंढोरा पीट रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के इस ढोंग को समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में जरूर जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी.
बस्तर की जनता पिछले 3 सालों से उपेक्षा का शिकार
राहुल गांधी के प्रवास को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में राहुल गांधी वाह वाही तो जरूर करेंगे. लेकिन छत्तीसगढ़ की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. यहां रेत माफियाओं का राज चल रहा है और यहां की जनता और खासकर बस्तर की जनता पिछले 3 सालों से उपेक्षा का शिकार हो रही है. विकास के नाम पर बस दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जनता की आर्थिक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: Jatra of Rajeshwari Mata in Narayanpur: कोकोड़ी में राजेश्वरी माता की जात्रा कर मावली मेले की ली अनुमति
पांच राज्यों में बीजेपी करेगी जीत दर्ज
वहीं, पांच राज्यों के चुनाव को लेकर डी.पुरंदेश्वरी ने कहा कि इन सभी राज्यों में भाजपा की जीत सुनिश्चित है और सभी जगह बहुमत से भाजपा जीत दर्ज करेगी. भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी अपने तीन दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंची हुई है. अपने प्रवास के दौरान पुरंदेश्वरी बस्तर संभाग के 3 जिलों के दौरे पर रहेंगी और इस दौरान तीनो ही जिलों में भाजपा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के मौजूदगी में जिला कार्य समिति की बैठक लेंगी. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह बैठक काफी अहम माना जा रहा है.