बस्तर: बस्तर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन में पहुंचे भूपेश बघेल भाजपा पर आक्रामक नजर आए. जगदलपुर शहर के लाल चर्च ग्राउंड में सीएम भूपेश ने रमन सिंह, अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. सीएम ने बस्तर के लोगों से एक बार फिर कांग्रेस को जीत दिलाने की अपील की.
अमित शाह के उलटा लटकाने वाले बयान पर बघेल का हमला: सीएम भूपेश ने कहा कि जब कांग्रेस विपक्ष में थी. उस दौरान आम जनता के बीच जाकर कहती थी कि किसानों का कर्जा माफ करेंगे और बिजली बिल हाफ करेंगे. सबको 35 किलो चावल, सभी को प्रतिमानक बोरा तेंदूपत्ता का दाम 4 हजार रुपये मिलेगा. लेकिन अब भाजपा के लोग आकर कहते हैं कि उल्टा लटका देंगे.
भाजपा के भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई कब?: सीएम भूपेश ने कहा कि भाजपा को छत्तीसगढ़ की जनता से कोई लेना देना नहीं है. केवल कांग्रेसियों को उल्टा लटकाने की बात कहते हैं. भ्रष्टाचारियों को लटकाने की बात कहते हैं. रमन सिंह ने नान घोटाला किया है. चिटफंड कंपनियों को पैसा लुटवाकर भगाया है. उस पर कब कार्रवाई करेंगे ? पनामा में रमन सिंह के बेटे का नाम आया है. उस पर कब कार्रवाई करेंगे ? सीएम भूपेश ने पूर्व शिक्षा मंत्री केदारकश्यप पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बस्तर में मुन्नीबाई के विषय में पूर्व शिक्षा मंत्री ने जो काम किया है उस पर कब कार्रवाई की जाएगी ? अमित शाह, रमन सिंह और केदार कश्यप जैसे भ्रष्टाचारियों के नामांकन में आए. उन्हें छत्तीसगढ़ की जनता से कोई लेना देना नहीं है. किसानों के लिए, बस्तर के लिए कुछ भी करने की मंशा उनकी नहीं है.
नगरनार स्टील प्लांट पर लिखित में दें अमित शाह: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जब बस्तर आये थे तो उन्होंने कहा कि नगरनार का NMDC स्टील प्लांट बस्तरवासियों का है. यह प्लांट तो बस्तर में ही रहेगा. इसे कोई उठाकर नहीं ले जाएगा. अमित शाह ने कहा कि इसका निजीकरण नहीं किया जाएगा. यदि निजीकरण नहीं होगा तो उसका आदेश जारी करें. 5 साल पहले भी भाजपा ने निजीकरण नहीं करने की बात कही थी. लेकिन प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में जो वित्तीय समिति बनी है. उस समिति ने फैसला किया है कि उसका डिसइनवेस्टमेंट किया जाएगा और उसे निजी हाथों में बेचा जाएगा. एक दिन पहले ही 5 कंपनी के लोग नगरनार स्टील प्लांट का निरीक्षण करके गए हैं. भाजपा केवल चुनाव तक बोल रही है. लिखित में कुछ भी नहीं है. लेकिन बस्तर के लोगों की ताकत है जो इसे बचाकर रखा गया है. नंदराज पहाड़ को अडानी को बेचा गया था. लेकिन उसे बचाने का काम कांग्रेस और बस्तर की जनता ने किया है. उस कार्य को निरस्त करना पड़ा. यह बस्तर की जीत है.
बस्तरवासियों से भूपेश की अपील: कांग्रेस को छत्तीसगढ़ और बस्तर की जनता साथ देगी तो जैसे नंदराज पहाड़ को बचाया था. ठीक वैसे ही नगरनार NMDC प्लांट को भी अडानी के हाथों में जाने से बचाया जायेगा. भाजपा की ताकत नहीं है कि इसे बेच दें. यदि जनता और कांग्रेस एक साथ हो. तो नंदराज पहाड़ क्या, NMDC प्लांट क्या , एक मुट्ठी मिट्टी बस्तर से ले जाने की ताकत भारतीय जनता पार्टी के पास नहीं है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बस्तर के साथ खड़ी है. हर स्थिति में बस्तर के साथ है. जब कांग्रेस के कार्यकर्ता, कांग्रेस के नेता और बस्तर के लोग एक साथ हो जाएं. किसी की ताकत नहीं है कि बस्तर की तरफ कोई आंख उठाकर देंखें.