जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने कमर कस लिया है. इस बीच आज बीजेपी ने छत्तीसगढ़ प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, कांग्रेस भी संकल्प शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रही है. नारायणपुर विधानसभा के भानपुरी में कांग्रेस भवन का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री चित्रकोट विधानसभा के तोकापाल पहुंचे. यहां सीएम ने हजारों कार्यकर्ताओं को जीत का संकल्प दिलाया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा.
खड़गे और राहुल के आने की संभावना: सीएम बघेल ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि "लगातार विधानसभा स्तर पर संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले सेक्टर व जोन स्तर के सम्मेलन आयोजित किए गए थे. इसके साथ ही कांग्रेस के बड़े नेताओं का दौरा भी छत्तीसगढ़ में जारी है. पिछली बार प्रियंका गांधी आई थी. फिर मल्लिकार्जुन खड़गे आए. अब राहुल गांधी और मल्लिकार्जुग खड़गे के छत्तीसगढ़ आने की संभावना है. इसके अलावा 17 अगस्त से 22 अगस्त तक सभी ब्लॉक अध्यक्ष के पास आवेदन किया जाएगा."
भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. गाय और राम वन गमन पथ के नाम पर वाहवाही लूटते थे. लेकिन उनके लिए कुछ किये नहीं. अब कांग्रेस सरकार ने गाय और राम वन पथ गमन के लिए काम किया है. अब भाजपा कह रही है कि उनकी चीजें उनसे छीनी गई है. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री
भाजपा के पास नहीं कोई मुद्दा: सीएम बघेल ने भाजपा की ओर से गोबर खरीदी और गौठान में भ्रष्टाचार के आरोप पर पलटवार किया. सीएम ने भाजपा के पास कोई मुद्दा न होने की बात कही. साथ सीएम ने कहा कि, "भाजपा के शासनकाल में गाय और गौठान दोनों की हालत खराब थी. हमारी सरकार बनने पर गाय और गौठान के हालात में सुधार आए हैं. बीजेपी राम के नाम पर राजनीति करती है. हम राम वन गमन पथ पर काम किए हैं. इसलिए भाजपा बौखला गई है."
विधायकों के रिपोर्ट कार्ड पर दी अपनी प्रतिक्रिया: इसके अलावा सीएम बघेल ने बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में कुछ विधायकों के रिपोर्ट कार्ड में कमी और नाराजगी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को जब मैदान में उतर जाएगा तब पता चलेगा कि जनता किससे नाराज है.