जगदलपुर : देशभर में कोरोना वायरस को लेकर लोग अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद ही उठा रहे हैं. शासन-प्रशासन के साथ-साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी अपने जिम्मेदारी निभा रहे हैं. बस्तर में शहरी क्षेत्रों से ज्यादा ग्रामीण अंचलों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए ग्रामीण जागरूक नजर आ रहे हैं. कोरोना से बचाव के लिए उन्होंने लॉकडाउन में सरकार का समर्थन कर रहे हैं. बाहरी व्यक्ति के बिना जांच प्रवेश रोक लगा रहे हैं.
जिले के तालनार पंचायत में ग्रामीणों ने निगरानी समिति का गठन कर गांव में बाहरी लोगों के घुसने पर रोक लगा दी है. समिति की ओर से गांव की बाहरी सीमा में अस्थाई बेरियर लगाकर लोगों की आवाजाही को नियंत्रित किए हुए हैं.
लोगों की जानकारी प्रशासन तक पहुंचा रहे
साथ ही दूसरे राज्यों से मजदूरी कर वापस लौटे मजदूरों की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाने में सहयोग कर रहे हैं. जिले के ऐसे कई ग्राम पंचायत के जागरुक ग्रामीण बाहर से आए हुए मजदूरों को स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी करवा रहे हैं.
घर में रहने की हिदायत
इसके आलावा बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों को भी घर में रहने की हिदायत दे रहे हैं. ताकि ग्रामीण बेवजह घरों से न निकलें और कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें. ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना से चल रहे जंग में एक छोटा सा प्रयास पूरे गांव को संक्रमण से बचा सकता है. ऐसा प्रयास बस्तर के कई ग्राम पंचायतों में देखने को मिल रहा है.