ETV Bharat / state

अगर आप भी हैं घूमने के शौकिन तो बस्तर की नेचुरल ब्यूटी आपको बना देगी दीवाना - छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल

Bastar Tourism Spot घने जंगलों से घिरे आदिवासी बाहुल्य बस्तर की खूबसूरती को रचने में प्रकृति ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. प्रकृति ने बस्तर में इतने मनमोहक स्थल रचे हैं, जिन्हें देखकर आपका मन हमेशा वहीं बसने को चाहेगा. मानसून के दिनों और ठंड के समय में बस्तर की खूबसूरती और भी मनमोहन हो जाती है. जिसे निहारने हर साल हजारों की संख्या में देश के अलावा विदेशों से भी पर्यटक बस्तर पहुंचते हैं. ऐसे ही बस्तर के कुछ खूबसूरत पर्यटन स्थलों से आज हम आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं. Chhattisgarh Tourist places

Bastar Tourism Spot
बस्तर के पर्यटन स्थल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 26, 2023, 12:35 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 4:56 PM IST

बस्तर: छत्तीसगढ़ का बस्तर अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरे देश में जाना जाता है. यहां की खूबसूरत जलप्रपातें, नैसर्गिक वन और कांगेर नेशनल पार्क समेत कोटमसर गुफाओं का नजारा देखते ही बनता है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बस्तर के सभी पर्यटन स्थलों को सरकारों ने विकसित करने के साथ ही यहां संसाधन भी बढ़ाये हैं. इतना ही नहीं अब यहां पर्यटक रोमांचक एडवेंचर्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको बस्तर के कुछ खूबसूरत पर्यटन स्थलों से रूबरू करवाने जा रहे हैं.

Chitrakote Waterfall of Bastar
बस्तर का चित्रकोट जलप्रपात

एशिया का नियाग्रा चित्रकोट जलप्रपात: छत्तीसगढ़ के बस्तर में स्थित चित्रकोट जलप्रपात को छत्तीसगढ़ और एशिया का नियाग्रा कहा जाता है. देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट जलप्रपात बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक में स्थित है. करीब 30-40 फिट की चौड़ाई से गिरता यह जलप्रपात बेहद ही खूबसूरत नजर आता है. यहां करीब 90 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरती इंद्रावती नदी की जलधारा पर्यटकों का मन मोह लेती है. मानसून के बादलों और जलप्रपात के नीचे नांव से पर्यटक जब यह नजारा देखते हैं, तो एक पल के लिए उसी दृष्य में खो जाते हैं. तेज गति से गिरते जलप्रपात बूंदे पर्यटकों के चेहरे पर पड़ती है. इस अनुभव को पाने के लिए पर्यटक देश के अलावा विदेशों से भी हजारों की संख्या में चित्रकोट पहुंचते हैं. इस जलप्रपात की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि इस जलप्रपात के नजदीक बॉलीवुड की शूटिंग भी कुछ सालों से शुरू हो गई है.

tirathgarh waterfall of Bastar
बस्तर का तीरथगढ़ जलप्रपात

तीरथगढ़ जलप्रपात: बस्तर जिले के कांगेर वैली नेशनल पार्क में बस्तर जिले का दूसरा बड़ा तीरथगढ़ जलप्रपात है. इस जलप्रपात को बस्तर की जान भी कहा जाता है. इस जलप्रपात में मुनगा बहार नदी का पानी गिरता है. यह जलप्रपात 3 स्टेप में होकर नीचे गिरता है. इस जलप्रपात की ऊंचाई 100 फिट से भी अधिक है. इसे करीब से देखने के लिए पर्यटकों को करीब 300-400 सीढ़ी नीचे उतरना पड़ता है. जिसके बाद लोग इसकी सुंदरता का पूरा आनंद लेते हैं. इस जलप्रपात को देखने के लिए हजारों लोग हर साल बस्तर पहुंचते हैं.

Chitradhara Falls of Bastar
बस्तर का चित्रधारा जलप्रपात
Tamra Ghoomar Falls of Bastar
बस्तर का तामड़ा घूमर जलप्रपात

जलप्रपातों से भरा पूरा है बस्तर: बस्तर जिले के अलग-अलग दिशाओं में कई बड़े बड़े जलप्रपात मौजूद हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. चित्रकोट जलप्रपात और तीरथगढ़ जलप्रपात के अलावा ऐसे कई जलप्रपातें हैं, जो काफी उंची हैं और खूबसूरत भी हैं. जिनमें तामड़ा घूमर जलप्रपात, मेन्द्रीघूमर जलप्रपात, चित्रधारा जलप्रपात, मंडवा जलप्रपात, बिजाकसा जलप्रपात भी शामिल हैं.

Kotamsar Cave of bastar
बस्तर की कोटमसर गुफ़ा

कोटमसर गुफ़ा क्यों है खास? : कांगेर वैली नेशनल पार्क में ही विशालकाय गुफा भी मौजूद है. जिसे कोटमसर गुफा कहा जाता है. जो काफी बड़ी है. 50 फिट के करीब चौड़ी है. गुफा के अंदर अलग-अलग प्रकार की आकृतियां बनी हुई है. गुफा के अंदर अंधी मछली भी पाई जाती है. संगमरमर की सी स्टोन भी पानी की बूंदे गिरने के कारण बनी हुई है. जो काफी चमकीला है. इसके अलावा कांगेर वैली में दंडक गुफ़ा, कैलाश गुफा, हरि गुफा, मादरकोंटा गुफा मौजूद है. इन स्थानों पर पर्यटकों के सुविधा के लिए होम स्टे भी ग्रामीणों के द्वारा संचालित किया जाता है. पर्यटक यहां कयाकिंग का भी लुफ्त उठाते हैं. हालांकि सुरक्षा के लिहाज से इन गुफाओं को अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक बंद करके रखा जाता है. क्योंकि बारिश के कारण गुफाओं में पानी भर जाता है.

dalpat Sagar of jagdalpur
जगदलपुर का दलपत सागर
दलपत सागर का है जुदा अंदाज: जगदलपुर शहर में दलपत सागर भी बेहद प्रसिद्ध है. यह धरोहर करीब 400 हेक्टेयर में फैला हुआ है, जिसे रियासत काल में बस्तर के राजा दलपतदेव ने बनवाया था. इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. दलपत सागर के बीच में जिला प्रशासन ने आइलैंड का भी निर्माण कराया है, जो काफी खूबसूरत है. यहां पर्यटकों के साथ ही स्थानीय नागरिक रोजाना सुबह शाम अपना समय बिताते हैं. रात्रि के समय लाइटिंग की वजह से यह धरोहर और भी खूबरसूरत हो जाता है. हर साल इस धरोहर के नजदीक दीपोत्सव मनाया जाता है. साल 2022 में इस धरोहर के किनारे शहरवासियों ने करीब 1 लाख दिए जलाए थे, जिसके चलते गिनीज बुक में इसका नाम दर्ज हुआ था.
Michnar Hills Station of Bastar
बस्तर का मिचनार हिल्स स्टेशन
मिचनार हिल्स स्टेशन की खूबसूरती: जलप्रपातें, गुफाएं और दलपत सागर के अलावा जगदलपुर में बेहद ही खूबसूरत हिल्स स्टेशन भी मौजूद है. जिसे मिचनार हिल्स स्टेशन भी कहा जाता है. मिचनार गांव में मौजूद होने के कारण इसका नाम मिचनार हिल्स स्टेशन पड़ा. यह लोहंडीगुड़ा और तोकापाल ब्लॉक के बॉर्डर में मौजूद मौजूद है. इसकी ऊंचाई करीब 100 फिट है. पर्यटकों को 100 फिट ऊंची पहाड़ पर पहुंच ने के लिए पैदल खड़ी चढ़ाई कर ना पड़ता है. ऊपर चढ़ते ही वो खूबसूरत दृश्य पर्यटकों के सामने होता है, जिसकी खूबसूरती पर्यटकों का मंत्रमुग्ध कर देती है. यह हिल्स स्टेशन आपको ऊंटी और बड़े बड़े हिल्स स्टेशनों की अनुभूति कराता है. इसे देखने के लिए भी हजारों लोग यहां पहुंचते हैं.
छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक पुन्नी मेला, खारुन तट पर 14वीं शताब्दी से जुट रहे श्रद्धालु,जानिए पौराणिक मान्यता ?
New Year 2023: बस्तर के पर्यटन स्थलों की सुंदरता आपका मन मोह लेगी, खूबसूरत वादियों में मनाइए नए साल का जश्न
बस्तर में बनने जा रहा छत्तीसगढ़ का पहला टूरिज्म सर्किट

बस्तर: छत्तीसगढ़ का बस्तर अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरे देश में जाना जाता है. यहां की खूबसूरत जलप्रपातें, नैसर्गिक वन और कांगेर नेशनल पार्क समेत कोटमसर गुफाओं का नजारा देखते ही बनता है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बस्तर के सभी पर्यटन स्थलों को सरकारों ने विकसित करने के साथ ही यहां संसाधन भी बढ़ाये हैं. इतना ही नहीं अब यहां पर्यटक रोमांचक एडवेंचर्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको बस्तर के कुछ खूबसूरत पर्यटन स्थलों से रूबरू करवाने जा रहे हैं.

Chitrakote Waterfall of Bastar
बस्तर का चित्रकोट जलप्रपात

एशिया का नियाग्रा चित्रकोट जलप्रपात: छत्तीसगढ़ के बस्तर में स्थित चित्रकोट जलप्रपात को छत्तीसगढ़ और एशिया का नियाग्रा कहा जाता है. देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट जलप्रपात बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक में स्थित है. करीब 30-40 फिट की चौड़ाई से गिरता यह जलप्रपात बेहद ही खूबसूरत नजर आता है. यहां करीब 90 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरती इंद्रावती नदी की जलधारा पर्यटकों का मन मोह लेती है. मानसून के बादलों और जलप्रपात के नीचे नांव से पर्यटक जब यह नजारा देखते हैं, तो एक पल के लिए उसी दृष्य में खो जाते हैं. तेज गति से गिरते जलप्रपात बूंदे पर्यटकों के चेहरे पर पड़ती है. इस अनुभव को पाने के लिए पर्यटक देश के अलावा विदेशों से भी हजारों की संख्या में चित्रकोट पहुंचते हैं. इस जलप्रपात की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि इस जलप्रपात के नजदीक बॉलीवुड की शूटिंग भी कुछ सालों से शुरू हो गई है.

tirathgarh waterfall of Bastar
बस्तर का तीरथगढ़ जलप्रपात

तीरथगढ़ जलप्रपात: बस्तर जिले के कांगेर वैली नेशनल पार्क में बस्तर जिले का दूसरा बड़ा तीरथगढ़ जलप्रपात है. इस जलप्रपात को बस्तर की जान भी कहा जाता है. इस जलप्रपात में मुनगा बहार नदी का पानी गिरता है. यह जलप्रपात 3 स्टेप में होकर नीचे गिरता है. इस जलप्रपात की ऊंचाई 100 फिट से भी अधिक है. इसे करीब से देखने के लिए पर्यटकों को करीब 300-400 सीढ़ी नीचे उतरना पड़ता है. जिसके बाद लोग इसकी सुंदरता का पूरा आनंद लेते हैं. इस जलप्रपात को देखने के लिए हजारों लोग हर साल बस्तर पहुंचते हैं.

Chitradhara Falls of Bastar
बस्तर का चित्रधारा जलप्रपात
Tamra Ghoomar Falls of Bastar
बस्तर का तामड़ा घूमर जलप्रपात

जलप्रपातों से भरा पूरा है बस्तर: बस्तर जिले के अलग-अलग दिशाओं में कई बड़े बड़े जलप्रपात मौजूद हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. चित्रकोट जलप्रपात और तीरथगढ़ जलप्रपात के अलावा ऐसे कई जलप्रपातें हैं, जो काफी उंची हैं और खूबसूरत भी हैं. जिनमें तामड़ा घूमर जलप्रपात, मेन्द्रीघूमर जलप्रपात, चित्रधारा जलप्रपात, मंडवा जलप्रपात, बिजाकसा जलप्रपात भी शामिल हैं.

Kotamsar Cave of bastar
बस्तर की कोटमसर गुफ़ा

कोटमसर गुफ़ा क्यों है खास? : कांगेर वैली नेशनल पार्क में ही विशालकाय गुफा भी मौजूद है. जिसे कोटमसर गुफा कहा जाता है. जो काफी बड़ी है. 50 फिट के करीब चौड़ी है. गुफा के अंदर अलग-अलग प्रकार की आकृतियां बनी हुई है. गुफा के अंदर अंधी मछली भी पाई जाती है. संगमरमर की सी स्टोन भी पानी की बूंदे गिरने के कारण बनी हुई है. जो काफी चमकीला है. इसके अलावा कांगेर वैली में दंडक गुफ़ा, कैलाश गुफा, हरि गुफा, मादरकोंटा गुफा मौजूद है. इन स्थानों पर पर्यटकों के सुविधा के लिए होम स्टे भी ग्रामीणों के द्वारा संचालित किया जाता है. पर्यटक यहां कयाकिंग का भी लुफ्त उठाते हैं. हालांकि सुरक्षा के लिहाज से इन गुफाओं को अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक बंद करके रखा जाता है. क्योंकि बारिश के कारण गुफाओं में पानी भर जाता है.

dalpat Sagar of jagdalpur
जगदलपुर का दलपत सागर
दलपत सागर का है जुदा अंदाज: जगदलपुर शहर में दलपत सागर भी बेहद प्रसिद्ध है. यह धरोहर करीब 400 हेक्टेयर में फैला हुआ है, जिसे रियासत काल में बस्तर के राजा दलपतदेव ने बनवाया था. इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. दलपत सागर के बीच में जिला प्रशासन ने आइलैंड का भी निर्माण कराया है, जो काफी खूबसूरत है. यहां पर्यटकों के साथ ही स्थानीय नागरिक रोजाना सुबह शाम अपना समय बिताते हैं. रात्रि के समय लाइटिंग की वजह से यह धरोहर और भी खूबरसूरत हो जाता है. हर साल इस धरोहर के नजदीक दीपोत्सव मनाया जाता है. साल 2022 में इस धरोहर के किनारे शहरवासियों ने करीब 1 लाख दिए जलाए थे, जिसके चलते गिनीज बुक में इसका नाम दर्ज हुआ था.
Michnar Hills Station of Bastar
बस्तर का मिचनार हिल्स स्टेशन
मिचनार हिल्स स्टेशन की खूबसूरती: जलप्रपातें, गुफाएं और दलपत सागर के अलावा जगदलपुर में बेहद ही खूबसूरत हिल्स स्टेशन भी मौजूद है. जिसे मिचनार हिल्स स्टेशन भी कहा जाता है. मिचनार गांव में मौजूद होने के कारण इसका नाम मिचनार हिल्स स्टेशन पड़ा. यह लोहंडीगुड़ा और तोकापाल ब्लॉक के बॉर्डर में मौजूद मौजूद है. इसकी ऊंचाई करीब 100 फिट है. पर्यटकों को 100 फिट ऊंची पहाड़ पर पहुंच ने के लिए पैदल खड़ी चढ़ाई कर ना पड़ता है. ऊपर चढ़ते ही वो खूबसूरत दृश्य पर्यटकों के सामने होता है, जिसकी खूबसूरती पर्यटकों का मंत्रमुग्ध कर देती है. यह हिल्स स्टेशन आपको ऊंटी और बड़े बड़े हिल्स स्टेशनों की अनुभूति कराता है. इसे देखने के लिए भी हजारों लोग यहां पहुंचते हैं.
छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक पुन्नी मेला, खारुन तट पर 14वीं शताब्दी से जुट रहे श्रद्धालु,जानिए पौराणिक मान्यता ?
New Year 2023: बस्तर के पर्यटन स्थलों की सुंदरता आपका मन मोह लेगी, खूबसूरत वादियों में मनाइए नए साल का जश्न
बस्तर में बनने जा रहा छत्तीसगढ़ का पहला टूरिज्म सर्किट
Last Updated : Nov 28, 2023, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.