जगदलपुर: बस्तर पुलिस ने एक बार फिर मोस्ट वांटेड नक्सलियों की सूची जारी की है. पुलिस की ओर से इन नक्सलियों की जानकारी देने वालों के लिए इनाम की घोषणा भी की गई है. दरसअल, बस्तर पुलिस के जारी प्रेस नोट में लिखा गया है कि पिछले पांच दशकों से बस्तर क्षेत्र की शांति व्यवस्था और विकास के विरोध में नक्सलवादी संगठन ने अनेक हिंसात्मक वारदातों को अंजाम दिया है. राज्य गठन के बाद अब तक नक्सली हिंसा में 1,800 से ज्यादा जनहानि हुई और करोड़ों के शासकीय और निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है.
पुलिस की ओर से जारी नोट में कहा गया है कि वर्तमान में बस्तर की शांतिप्रिय जनता नक्सलियों की विकास विरोधी और मानव विरोधी चेहरा पहचान चुकी है. बस्तर की जनता अब नक्सलियों का साथ छोड़कर शासन-प्रशासन और सुरक्षाबलों से संपर्क में आकर विकास कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है.
प्रेस नोट में पुलिस विभाग की ओर से लिखा गया है कि विगत कुछ वर्षों से अनेक स्थानीय युवक-युवती नक्सली संगठन से मोहभंग होने के बाद समाज की मुख्यधारा से जुड़कर एक सामान्य जीवन जी रहे हैं. बस्तर क्षेत्र को नक्सल आतंक से मुक्त करने के लिए नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व को टारगेट करने की जरुरत महसूस की गई. जिसे देखते हुए बस्तर पुलिस ने उनकी प्रोफाइल तैयार की है.
पढ़ें-नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा, एक महीने में 21 नक्सली मददगार गिरफ्तार
जनता से सहायता की अपील
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने नक्सलियों की मोस्ट वांटेड सूची जारी करते हुए क्षेत्रवासियों से उनके संबंध में जानकारी, सूचना देने की अपील की है. पुलिस द्वारा यह भी कहा गया हा कि नक्सलियों के संबंध में जानकारी देने वाले व्यक्तियों का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने स्थानीय नक्सली कैडर को हिंसा छोड़कर शासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है.