ETV Bharat / state

टैक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान: बस्तर पुलिस ने गुम हुए 207 मोबाइल को खोजकर मालिकों को सौंपा - missing 207 mobile and handed it over to the owners

बस्तर पुलिस (Bastar Police) की ओर से चलाए जा रहे टैक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान (take back your property) अभियान के तहत पुलिस ने 207 गुम मोबाइल को खोज निकाला है. मोबाइल मालिकों को मंगलवार को बस्तर एसपी दीपक झा (Bastar SP Deepak Jha) ने उन्हें सौंपा. मोबाइल पाकर सभी काफी खुश हुए.

Bastar police found the missing 207 mobile
बस्तर पुलिस ने गुम 207 मोबाइल को खोजकर मालिकों को सौंपा
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 10:57 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: टैक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान (take back your property) अभियान के तहत बस्तर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 207 गुम हुए मोबाइल को ढूंढ निकाला है. सभी मोबाइलों को साइबर सेल की मदद से खोजा गया है. मंगलवार को बस्तर एसपी दीपक झा ने अपने कार्यालय में गुम हुए मोबाइल फोन के मालिकों को बुलाकर उन्हें उनका मोबाइल सौंपा. खोजे गए मोबाइल की कीमत 25 लाख रुपए है.

बस्तर पुलिस ने गुम 207 मोबाइल को खोजकर मालिकों को सौंपा

कुछ महीनों में जिले में 70 से अधिक मोबाइल हुए थे गुम

जिले में लगातार मोबाइल गुम होने और चोरी होने की शिकायत अलग-अलग थानों में मिल रही थी. ज्यादातर शहरी क्षेत्र के थानों में पिछले कुछ महीनों में 70 से अधिक मोबाइल के गुम होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. शिकायत के आधार पर लगातार बस्तर पुलिस साइबर सेल टीम की मदद से गुम हुए फोन को ढूंढ निकालने में लगी हुई थी. जिसके बाद साइबर सेल की मदद से अब तक गुम हुए 207 मोबाइल फोन्स पुलिस ने अलग अलग इलाकों से ढूंढ निकाला. बस्तर एसपी ने सभी मोबाइल फोन मालिकों को उनके फोन सौंप दिया. इस दौरान अपना गुम हुआ मोबाइल मिलने से फोन मालिकों में काफी खुशी दिखी. सभी ने बस्तर पुलिस का धन्यवाद किया.

लॉकडाउन में मिड-डे मील और सूखे राशन पर लगा ग्रहण, कुपोषण की तरफ बढ़ रहे नौनिहाल!

जगदलपुर में खुलेगा साइबर थाना

बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि इससे पहले भी बस्तर पुलिस ने इस अभियान के तहत 20 लाख रुपए से अधिक के चोरी हुए और गुम हुए मोबाइल फोन्स को ढूंढ निकाला था. उनके मालिकों को सुपुर्द किया था. लगातार पुलिस साइबर सेल टीम की मदद से और भी कई उपलब्धियां हासिल की है. एसपी ने बताया कि साइबर सेल की टीम को और भी ज्यादा अपडेट किया गया है. पूरे संसाधन भी टीम को मुहैया कराया गया है. एसपी ने बताया कि राज्य शासन के आदेश अनुसार छत्तीसगढ़ में 5 साइबर थाना खोलना प्रस्तावित है. जिसमें से एक थाना बस्तर संभाग के जगदलपुर मुख्यालय में भी खोला जाना है. इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है. एसपी ने कहा कि साइबर सेल की टीम की मजबूती से निश्चित तौर पर बस्तर पुलिस को कई उपलब्धियां हासिल हो सकेगी.

जगदलपुर: टैक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान (take back your property) अभियान के तहत बस्तर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 207 गुम हुए मोबाइल को ढूंढ निकाला है. सभी मोबाइलों को साइबर सेल की मदद से खोजा गया है. मंगलवार को बस्तर एसपी दीपक झा ने अपने कार्यालय में गुम हुए मोबाइल फोन के मालिकों को बुलाकर उन्हें उनका मोबाइल सौंपा. खोजे गए मोबाइल की कीमत 25 लाख रुपए है.

बस्तर पुलिस ने गुम 207 मोबाइल को खोजकर मालिकों को सौंपा

कुछ महीनों में जिले में 70 से अधिक मोबाइल हुए थे गुम

जिले में लगातार मोबाइल गुम होने और चोरी होने की शिकायत अलग-अलग थानों में मिल रही थी. ज्यादातर शहरी क्षेत्र के थानों में पिछले कुछ महीनों में 70 से अधिक मोबाइल के गुम होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. शिकायत के आधार पर लगातार बस्तर पुलिस साइबर सेल टीम की मदद से गुम हुए फोन को ढूंढ निकालने में लगी हुई थी. जिसके बाद साइबर सेल की मदद से अब तक गुम हुए 207 मोबाइल फोन्स पुलिस ने अलग अलग इलाकों से ढूंढ निकाला. बस्तर एसपी ने सभी मोबाइल फोन मालिकों को उनके फोन सौंप दिया. इस दौरान अपना गुम हुआ मोबाइल मिलने से फोन मालिकों में काफी खुशी दिखी. सभी ने बस्तर पुलिस का धन्यवाद किया.

लॉकडाउन में मिड-डे मील और सूखे राशन पर लगा ग्रहण, कुपोषण की तरफ बढ़ रहे नौनिहाल!

जगदलपुर में खुलेगा साइबर थाना

बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि इससे पहले भी बस्तर पुलिस ने इस अभियान के तहत 20 लाख रुपए से अधिक के चोरी हुए और गुम हुए मोबाइल फोन्स को ढूंढ निकाला था. उनके मालिकों को सुपुर्द किया था. लगातार पुलिस साइबर सेल टीम की मदद से और भी कई उपलब्धियां हासिल की है. एसपी ने बताया कि साइबर सेल की टीम को और भी ज्यादा अपडेट किया गया है. पूरे संसाधन भी टीम को मुहैया कराया गया है. एसपी ने बताया कि राज्य शासन के आदेश अनुसार छत्तीसगढ़ में 5 साइबर थाना खोलना प्रस्तावित है. जिसमें से एक थाना बस्तर संभाग के जगदलपुर मुख्यालय में भी खोला जाना है. इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है. एसपी ने कहा कि साइबर सेल की टीम की मजबूती से निश्चित तौर पर बस्तर पुलिस को कई उपलब्धियां हासिल हो सकेगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.