ETV Bharat / state

कोरोना संकट में पुलिस ने निभाया फर्ज, बिहार के युवक का किया अंतिम संस्कार

लॉकडाउन के दौरान सुकमा जिले में काम कर रहे बिहार के एक युवक की मौत हो गई. लॉकडाउन की वजह से परिवार के लोग रंधीर कुमार के पार्थिव शरीर को लेने नहीं आ सके. इस दौरान बस्तर पुलिस ने अपना फर्ज निभाते हुए जगदलपुर में युवक का अंतिम संस्कार कराया. पुलिस ने वीडियो कॉलिंग के जरिए परिवार वालों को पूरी अंतिम संस्कार की प्रक्रिया दिखाई.

Bastar police showed humanity
बस्तर पुलिस की मानवता
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 2:39 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरा देश जुझ रहा है. एक तरफ जहां इस वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन में ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं. जिसमें मानव मूल्यों की झलक देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक मामला जगदलपुर में आया है जहां सुकमा जिले में यूनिफेब इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में सुपरवाइजर का काम करने वाले रंधीर कुमार की किडनी फेल होने और पीलिया से मौत हो गई. लॉकडाउन की वजह से रंधीर के पार्थिव शरीर को प्रशासन उसके गृह ग्राम नहीं भेज पाई और ना ही उसके परिजन शव को लेने बस्तर आ सके. लिहाजा बस्तर पुलिस ने विधि विधान के साथ रंधीर के शव का अंतिम संस्कार किया.

बस्तर पुलिस ने निभाया फर्ज

दरसअल, रंधीर कुमार बिहार के नालंदा जिले के रूपसपुर का रहने वाला था. वह सुकमा जिले में पिछले दो साल से पोटाकेबिन बनाने वाली निजी कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता था. रंधीर कुमार की 16 अप्रेल को अचानक तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उसे सुकमा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसे बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल लाया गया. वहां से भी बेहतर उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन यहां रंधीर कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Bastar police showed humanity
पुलिस ने दिया कंधा

परिवार नहीं आ सका पार्थिव शरीर लेने

रंधीर के साथियों ने उसकी मौत की जानकारी उनके परिजनों को दी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से लाचार परिवार के लोग रंधीर कुमार के पार्थिव शरीर को लेने नहीं आ सके. जिसके चलते बस्तर पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए परिजनों से संपर्क साधकर विधि विधान के साथ रंधीर कुमार का अंतिम संस्कार शहर के मुक्तिधाम में किया, और वीडियो कॉलिंग के जरिए परिवार वालों को पूरी अंतिम संस्कार की प्रक्रिया दिखाई.

Bastar police showed humanity
बस्तर पुलिस ने निभाया फर्ज

पुलिस रखेगी अस्थियां

जगदलपुर के सीएसपी हेमसागर सिदार ने शव को मुखाग्नि दी. सीएसपी ने बताया कि 'शव के अंतिम संस्कार करने के बाद उसके अस्थियों को पुलिस सुरक्षित अपने पास रखेगी और लॉगडाउन हटने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा'. एसपी ने कहा कि 'कंपनी के ठेकेदार और पुलिस विभाग से हर संभव मदद मृतक के परिजनों को दिया जाएगा. मृतक के अंत्योष्टि के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. इसके अलावा जैन समाज के युवकों ने भी पुलिस के इस कार्य में पूरा सहयोग किया.

जगदलपुर : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरा देश जुझ रहा है. एक तरफ जहां इस वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन में ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं. जिसमें मानव मूल्यों की झलक देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक मामला जगदलपुर में आया है जहां सुकमा जिले में यूनिफेब इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में सुपरवाइजर का काम करने वाले रंधीर कुमार की किडनी फेल होने और पीलिया से मौत हो गई. लॉकडाउन की वजह से रंधीर के पार्थिव शरीर को प्रशासन उसके गृह ग्राम नहीं भेज पाई और ना ही उसके परिजन शव को लेने बस्तर आ सके. लिहाजा बस्तर पुलिस ने विधि विधान के साथ रंधीर के शव का अंतिम संस्कार किया.

बस्तर पुलिस ने निभाया फर्ज

दरसअल, रंधीर कुमार बिहार के नालंदा जिले के रूपसपुर का रहने वाला था. वह सुकमा जिले में पिछले दो साल से पोटाकेबिन बनाने वाली निजी कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता था. रंधीर कुमार की 16 अप्रेल को अचानक तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उसे सुकमा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसे बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल लाया गया. वहां से भी बेहतर उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन यहां रंधीर कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Bastar police showed humanity
पुलिस ने दिया कंधा

परिवार नहीं आ सका पार्थिव शरीर लेने

रंधीर के साथियों ने उसकी मौत की जानकारी उनके परिजनों को दी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से लाचार परिवार के लोग रंधीर कुमार के पार्थिव शरीर को लेने नहीं आ सके. जिसके चलते बस्तर पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए परिजनों से संपर्क साधकर विधि विधान के साथ रंधीर कुमार का अंतिम संस्कार शहर के मुक्तिधाम में किया, और वीडियो कॉलिंग के जरिए परिवार वालों को पूरी अंतिम संस्कार की प्रक्रिया दिखाई.

Bastar police showed humanity
बस्तर पुलिस ने निभाया फर्ज

पुलिस रखेगी अस्थियां

जगदलपुर के सीएसपी हेमसागर सिदार ने शव को मुखाग्नि दी. सीएसपी ने बताया कि 'शव के अंतिम संस्कार करने के बाद उसके अस्थियों को पुलिस सुरक्षित अपने पास रखेगी और लॉगडाउन हटने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा'. एसपी ने कहा कि 'कंपनी के ठेकेदार और पुलिस विभाग से हर संभव मदद मृतक के परिजनों को दिया जाएगा. मृतक के अंत्योष्टि के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. इसके अलावा जैन समाज के युवकों ने भी पुलिस के इस कार्य में पूरा सहयोग किया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.