जगदलपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए बस्तर में लगातार पुलिस सक्रिय है. आपराधिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. लंबे समय से जगदलपुर शहर में अवैध रूप से फल फूल रहे नशीले सिरप के कारोबारी पर बस्तर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है.
जगदलपुर शहर में पुलिस को लगातार गिरोह के सक्रिय होकर अवैध रूप से नशीली सिरप की बिक्री करने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने इस पर नजर रखने के लिए मुखबिरों को तैनात कर दिया. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के स्केटिंग ग्राउंड के पीछे कुछ संदिग्ध नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे हैं. इस सूचना के बाद कोतवाली पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुई. घेराबंदी कर गिरोह में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. 3 आरोपी फरार हो गए हैं.
ये आरोपी हुए गिरफ्तार: गिरफ्तार सभी आरोपी जगदलपुर शहर के ही निवासी हैं. जिनमें अनीश जैन, फिरोज खान, सामयक नाहटा, जयेश हकानी, विकास यादव हैं. वहीं मुकेश ध्रुव, विकास कश्यप और निक्की जैन फरार हैं. जिनकी तलाश जारी है.
Accused Arrested With Brown Sugar : ब्राउन शुगर बेच रहा आरोपी अरेस्ट, 10 लाख का माल जब्त
लाखों रुपये का नशे का सामान जब्त: जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कोडिनयुक्त 837 नशीली सिरप बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत 156595 रुपये है. इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल, 2 मोटरसाइकिल और 51750 रुपये कैश बरामद किया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है. आरोपियों से पता चला है कि वे मध्य प्रदेश और ओडिशा से अवैध नशीली सिरप को भारी मात्रा में लेकर बस्तर पहुंचते थे. आने वाले दिनों में वहां जाकर भी कार्रवाई की जाएगी.