बस्तर: बस्तर की बेटी पर्वतारोही नैनासिंह धाकड़ (Chhattisgarh mountaineer Naina Singh Dhakad ) 30 नवंबर को राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होनी है. दरअसल युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार ने लैंड एडवेंचर पुरस्कार के लिए बस्तर की पर्वतारोही नैनासिंह धाकड़ को चुना है, और 30 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नैना को पुरस्कार प्रदान करेंगी. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने साल 2021 के लिए तेजनिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कारों की घोषणा की है और यह पुरस्कार चार श्रेणियों में लैंड एडवेंचर, वॉटर एडवेंचर, एयर एडवेंचर और लाइफ टाइम अचीवमेंट में दिया जाने वाला पुरस्कार है. इस पुरस्कार में प्रत्येक को 15 लाख रुपये और स्मृति चिह्न के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है, लैंड एडवेंचर के लिए बस्तर की बेटी नैना सिंह धाकड़ का चयन हुआ है.
यह भी पढ़ें: गरियाबंद के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में लगे ट्रैप कैमरों में एक नए बाघ की तस्वीरें कैद
माउंट एवरेस्ट में चढ़ाई कर बनाया रिकॉर्ड: बस्तर जिले के एक छोटे से गांव टाकरागुड़ा में रहने वाली 31 साल की नैना सिंह धाकड़ पिछले 13 वर्षों से पर्वतारोहण के रूप में पूरे छत्तीसगढ़ में जानी जाती है. बीते साल जून माह में 9 दिन के भीतर दुनिया के सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट में 8848.86 मीटर और चौथी सबसे ऊंची चोटी माउंट लहोत्से में 8516 मीटर पर चढ़ाई करके नैना ने इतिहास रचा था. जिसके बाद छत्तीसगढ़ के साथ पूरे देश में नैना की चर्चा होने लगी. पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ पर्वतारोहण के क्षेत्र में कई रिकॉर्ड दर्ज करा चुकी है. वह मोटरबल खरंदुला 6 हजार मीटर पर भी साइकिलिंग कर चुकी है.
वही भूटान, नेपाल, उत्तराखंड, सिक्किम लेह लद्दाख और 20 से भी अधिक ऊंची चोटियों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर चुकी है. यही वजह है कि इस साल युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार के लिए लैंड एडवेंचर पुरस्कार के लिए बस्तर की नैना सिंह धाकड़ को चुना गया है.
30 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नैना सिंह धाकड़ का सम्मान करेंगी, जिसको लेकर बस्तर के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ वासियों में काफी उत्साह का माहौल है. बताया जा रहा है कि नैनासिंह धाकड़ के अलावा शुभम धनंजय वनमाली को वॉटर एडवेंचर और ग्रुप कैप्टन कुंवर भवानी सिंह सम्याल को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा.