बस्तर: पूरे प्रदेश की तरह अब जिले में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आम लोगों के साथ-साथ कई नक्सलियों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही जा रही है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने भी नक्सलियों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने की बात कही है. आईजी ने कहा कि अगर नक्सली मुख्यधारा से जुड़ने के लिए समर्पण करते हैं, तो बस्तर पुलिस उनका इलाज करवाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस को नक्सलियों का एक पत्र भी मिला है, जिसमें कई नक्सलियों के कोरोना से संक्रमित होने की बात लिखी हुई है.
नक्सली क्षेत्रों में नाकेबंदी जारी
आईजी सुंदरराज पी ने दावा किया कि 12 से अधिक बड़े नक्सली लीडर्स को भी कोरोना होने की जानकारी उन्हें सूत्रों से मिली है. उन्हें इलाज भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में उन तक दवाई और वैक्सीन पहुंचे, इसकी जद्दोजहद में वे जरूर लगे हुए हैं, लेकिन पुलिस उनकी इस चाल को कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग के नक्सली क्षेत्रों में नाकेबंदी जारी है. इसके कारण नक्सलियों को दवाईयां और लॉजिस्टिक फूड सप्लाई नहीं हो पा रही है.
कई नक्सलियों के कोरोना पीड़ित होने की खबर, सरेंडर करेंगे तो इलाज होगा: IG
बीमारी से बचने के लिए गांव जा रहे नक्सली
गंगापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पालनार के जंगलों में नक्सली कैंप पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री और भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद किए गए हैं. सुरक्षा बलों ने यहां से एक अहम पत्र भी बरामद किया है. ये पत्र सीपीआई माओवादी संगठन के किसी सदस्य ने सीनियर नक्सल कैडर को लिखा है. बरामद किए गए दस्तावेजों में पिछले दिनों में बीमारी से मरने वाले नक्सलियों के नाम और उनका विवरण भी दिया गया है. पीएनजीए बटालियन, दक्षिण-पश्चिम बस्तर डिवीजन और दरभा डिवीजन के कैडर्स के 7-8 नक्सलियों की मौत के संबंध में पत्र में उल्लेख किया गया है. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नक्सलियों के इस पत्र में बीमारी से बचने के लिए कई नक्सलियों के संगठन छोड़कर जाने की बात का खुलासा भी हुआ है.
बीजापुर के नक्सल कैंप से बरामद पत्र में नक्सलियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि
नक्सली फैला रहे भ्रामक जानकारी
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि कई नक्सली संगठन छोड़कर गांवों की तरफ जा रहे हैं. इस बीच चिंता की बात ये है कि नक्सली गांव में जुलूस, बैनर और पोस्टर के जरिए कोरोना महामारी को लेकर भ्रामक खबरें फैला रहे हैं. वे कह रहे हैं कि कोरोना कोई गंभीर बीमारी नहीं है, बल्कि कॉर्पोरेट द्वारा पैदा की गई बीमारी है. आईजी ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की बातों पर विश्वास न करें. इस समय कई नक्सली पॉजिटिव आ गए हैं, ऐसे में उनके जुलूस में शामिल होकर खुद को खतरे में न डालें.'