जगदलपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूरे प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई हैं. पहले चरण में 7 नवंबर को बस्तर संभाग में चुनाव है. चुनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में हैं. लगातार चैकिंग कर अवैध कैश, शराब और अन्य सामान जब्त किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया. जिनके कब्जे से भारी रकम बरामद की.
सटोरियो से लाखों रुपये जब्त: बस्तर पुलिस ने चुनाव के बीच अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर जगदलपुर शहर में बड़ी कार्रवाई की. शहर के संजय इतवारी बाजार में ऑनलाइन व्हाट्सएप मैसेज के जरिए ऑनलाइन अंकों पर हार जीत का दांव लगाकर सट्टा खिलाया जा रहा था. इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पूरे जगह की घेराबंदी की गई. मौके पर दो सटोरियों को गिरफ्तार किया.
दोनों आरोपी भेजे गए जेल: जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि सटोरियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम दंतेश्वर राव उर्फ दंती व रितेश कुमार त्रिवेदी हैं. दोनों जगदलपुर के ही रहने वाले हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 38 लाख 63 हजार 200 कैश बरामद किया गया. इसके अलावा सट्टा पर्ची 15, एटीएम कार्ड, पासबुक भी जब्त किया गया. एक लैपटॉप और 10 मोबाइल भी आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 6 क 7 (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.