बस्तर: छत्तीसगढ़ में पांचों संभाग में महत्वपूर्ण संभाग बस्तर संभाग है. कहते हैं छत्तीसगढ़ की सियासत का रास्ता बस्तर से ही होकर जाता है. इस संभाग में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला दिलचस्प रहा. कई वीआईपी इस संभाग से चुनावी मैदान में थे. मौजूदा समय में कांग्रेस इस संभाग में 2 सीटों पर सिमट कर रह गई है. वहीं, बीजेपी को 10 सीटों पर जीत हासिल हुई है.
आइए एक नजर डालते हैं बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजे पर...
कोंटा : इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प रहा. यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता कवासी लखमा चुनावी मैदान में थे. वहीं, बीजेपी ने सोयम मुका को लखमा को पटखनी देने के लिए चुनावी रण में उतारा था. सालों से कांग्रेस के कवासी लखमा इस सीट से जीत हासिल करते आए हैं. इस बार भी कवासी लखमा को भारी मतों से जीत मिली है.
कोंडागांव: बस्तर संभाग का कोंडागांव विधानसभा सीट हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता मोहन मरकाम को हराकर बीजेपी प्रत्याशी लता उसेंडी ने जीत हासिल की है.
जगदलपुर: बस्तर संभाग के जगदलपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने किरण देव को मैदान में उतारा था. वहीं, कांग्रेस ने जतिन जायसवाल पर भरोसा जताया था. इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प रहा. इस सीट पर किरणदेव सिंह को भारी बहुमत से जीत हासिल हुई है.
चित्रकोट: बस्तर संभाग का चित्रकोट विधानसभा सीट हाईप्रोफाइल सीट है. यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज चुनावी रण में हैं. वहीं, बीजेपी ने विनायक गोयल पर भरोसा जताया था. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विनायक गोयल को जीत मिली है.
दंतेवाड़ा: नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग का दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर इस बार जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी छविन्द्र कर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी चैतराम अटामी को जबरदस्त टक्कर दिया. इस सीट पर चैतराम अटामी को जीत मिली है.
बीजापुर: बस्तर संभाग के बीजापुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम शाह मंडावी और बीजेपी से महेश गागड़ा के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. दोनों पार्टी एक दूसरे को मात देने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते नजर आए. हालांकि इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विक्रम मंडावी को जीत मिली है.
बस्तर: छत्तीसगढ़ का बस्तर विधानसभा सीट को चुनावी दंगल देखने को मिला. यहां मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल और बीजेपी प्रत्याशी मनीराम कश्यप हैं. दोनों के बीच जबदस्त मुकाबला रहा. इस सीट पर लखेश्वर बघेल को जीत मिली है.
कांकेर: बस्तर संभाग के कांकरे विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने पूर्व विधायक शंकर धुर्वा पर भरोसा जताया था. ये एक बार फिर चुनावी मैदान में बीजेपी को पटखनी देने को तैयार नजर आए. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी आशाराम नेताम भी कांग्रेस को चुनावी रण में पछाड़ने की पूरी कोशिश करती नजर आई. हालांकि इस सीट पर आशा राम नेताम ने जीत हासिल की.
केशकाल: बस्तर संभाग के केशकाल विधानसभा सीट पर कांग्रेस के संतराम नेताम और बीजेपी के नीलकंठ टेकाम एक दूसरे को पछाड़ते नजर आए. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि इस सीट पर नीलकंठ टेकाम को जीत मिली है.
नारायणपुर: बस्तर संभाग के नारायणपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. चुनावी रण में कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप और बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि इस सीट पर केदार कश्यप को जीत मिली है.
अंतागढ़: अंतागढ़ विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिला. यहां से कांग्रेस ने अनूप नाग का टिकट काट दिया था. वो निर्दलीय चुनाव लड़े. उन्होंने क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस को जबरदस्त टक्कर दिया है. कांग्रेस के रूप सिंह पोटाई भले ही नया चेहरा हो लेकिन बीजेपी को जबरदस्त टक्कर देते नजर आए. हालांकि इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विक्रम उसेंडी को जीत मिली है.
भानुप्रतापपुर: बस्तर संभाग के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. इस सीट पर बीजेपी से गौतम उइके कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को पछाड़ते नजर आए. दोनों दलों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. हालांकि इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी भानुप्रतापपुर सावित्री मनोज मंडावी ने जीत हासिल की है.
बस्तर संभाग के सीटों का गणित: बस्तर संभाग में कुल 12 विधानसभा सीटें है. इनमें कई सीटें हाईप्रोफाइल है. हर सीट का अपना गुणा गणित है. कहीं पंजा भारी है तो कही कमल का दबदबा है.बस्तर संभाग छत्तीसगढ़ का खास संभाग है. क्योकि सत्ता का रास्ता यही से होकर जाता है. फिलहाल इस संभाग के 12 सीटों में से 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.