जगदलपुर: बस्तर जिले में कोरोना महामारी से बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने आम जनता से अपील की है. कलेक्टर ने अपनी अपील में कहा है कि, बस्तर की जनता ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहे और आवश्यक पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकले. अर्थव्यवस्था को देखते हुए जिले में सभी व्यापारी संस्थानों को खोलने की अनुमति मिली है, लेकिन लोग बिल्कुल भी बेफिक्र न0 रहें और प्रशासन ने बनाए गए सभी नियमों का पालन करें.
कलेक्टर ने कहा कि शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक जिले में धारा 144 लागू है और इसका, उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में लोग रात के समय में अपने घरों से न निकलें और घरों में ही सुरक्षित रहें. इसके अलावा कलेक्टर ने कहा कि बस्तर की जनता ज्यादा से ज्यादा अपनी दैनिक उपयोगी की सामग्री और राशन होम डिलीवरी के माध्यम से ही लें. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें.
पढ़ें- CORONA EFFECT: कोरोना के खौफ में कैंसर का इलाज नहीं करा पाए मरीज
निकाली गई प्रवासी मजदूरों की ट्रैवल हिस्ट्री
कलेक्टर ने कहा कि दो दिन पहले ही कुम्हरावंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिला है और उसका इलाज डिमरापाल अस्पताल के कोविड वार्ड में चल रहा है. प्रशासन प्रवासी मजदूर की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहा है. इसके अलावा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है.
कलेक्टर ने लोगों से की अपील
कलेक्टर ने इस महामारी के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए बस्तर की जनता से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. वहीं अपने घरों में ही रहने की सलाह दी है. गौरतलब है कि बस्तर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का चौथा मामला सामने आया है. वहीं प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है और इस महामारी के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए जद्दोजहद करने में लगा हुआ है.