ETV Bharat / state

जगदलपुर: लॉकडाउन में फंसे 5 हजार से अधिक मजदूर, वापस लाने की तैयारी

बस्तर के तकरीबन 5 हजार से ज्यादा मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए जिला प्रशासन ग्राम वार सूची तैयार करने में लगा हुआ है, जिससे इन सभी प्रवासी मजदूरों को बस्तर लाया जा सके.

bastar-administration-is-preparing-to-bring-back-the-laborers-stuck-in-other-states
मजदूरों को वापस लाने की तैयारी
author img

By

Published : May 9, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा गरीब तबके के लोग परेशान हैं. दूसरे राज्यों में मजदूरी करने गए सैकड़ों की संख्या में मजदूर लॉकडाउन की वजह से बुरी तरह से फंसे हुए हैं. उन्हें ऐसी संकट की घड़ी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बस्तर से भी सैकड़ों की संख्या में दूसरे राज्यों में मजदूरी करने गए लेबर लॉकडाउन में फंसे हैं. लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए जिला प्रशासन ग्राम वार सूची तैयार कर, इन्हें वापस लाने के लिए टीम का गठन कर जद्दोजहद करने में लगा हुआ है.

लॉकडाउन में फंसे मजदूर

राजधानी में 48 घंटे का टोटल लॉकडाउन, भूपेश सरकार ने जारी किया निर्देश

बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर जिले के 6200 से अधिक मजदूर दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए गए हुए हैं. इनमें अधिकतर मजदूर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में फंसे हुए हैं. कलेक्टर ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि लगभग 4300 से अधिक मजदूर तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में फंसे हुए हैं. वहीं केरल में 500 मजदूर और कर्नाटक में 540 मजदूर फंसे हुए हैं.

Bastar administration is preparing to bring back the laborers stuck in other states
लॉकडाउन में फंसे मजदूर

जिला प्रशासन की टीम मजदूरों को वापस लाने में जुटी

कलेक्टर ने बताया कि यह आंकड़ा जिले के ग्रामवार लिया गया है. हालांकि इनमें से लगभग 1200 मजदूरों को सकुशल वापस ले आया गया है, जिन्हें क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है. वहीं इनमें से कुछ मजदूर तो मीलों की सफर पैदल ही तय कर अपने गांव वापस पहुंचे हैं. प्रशासन को इसकी जानकारी देने के बाद उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं शेष बचे मजदूरों को दूसरे राज्यों से लाने के लिए जिला प्रशासन की टीम का गठन किया गया है, जो लगातार मजदूरों को वापस लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रयास कर रही है.

महासमुंदः दो दिनों का टोटल लॉकडाउन, पालन न करने वालों पर कार्रवाई

जगदलपुर विधायक ने की मजदूरों की चिंता

कलेक्टर ने कहा कि दूसरे राज्य में फंसे मजदूरों को किसी तरह की वहां दिक्कत न हो इसके लिए राज्यों के साथ कॉर्डिनेट किया जा रहा है. इधर जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने भी अन्य राज्यों में फंसे बस्तर के मजदूरों की चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से इन मजदूरों को वापस लाने के लिए प्रशासन को हर संभव मदद देने के लिए निवेदन किया है. इन मजदूरों को वापस लाने के लिए पर्याप्त संसाधन मुहैया कराने की मांग की है.

हैदराबाद और महाराष्ट्र से पैदल चलकर रायपुर पहुंचे झारखंड के 34 मजदूर

मजदूरों के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

गौरतलब है कि यह आंकड़े जिला प्रशासन ने जारी किए हैं, लेकिन ऐसे अन्य मजदूर भी हैं, जो मजदूरी के लिए दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं. उनके आंकड़े जिला प्रशासन अभी भी जुटाने में लगी हुई है. वहीं प्रशासन ने इनके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे मजदूर इस हेल्पलाइन के जरिए प्रशासन से मदद मांग सकते हैं.

जगदलपुर: कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा गरीब तबके के लोग परेशान हैं. दूसरे राज्यों में मजदूरी करने गए सैकड़ों की संख्या में मजदूर लॉकडाउन की वजह से बुरी तरह से फंसे हुए हैं. उन्हें ऐसी संकट की घड़ी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बस्तर से भी सैकड़ों की संख्या में दूसरे राज्यों में मजदूरी करने गए लेबर लॉकडाउन में फंसे हैं. लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए जिला प्रशासन ग्राम वार सूची तैयार कर, इन्हें वापस लाने के लिए टीम का गठन कर जद्दोजहद करने में लगा हुआ है.

लॉकडाउन में फंसे मजदूर

राजधानी में 48 घंटे का टोटल लॉकडाउन, भूपेश सरकार ने जारी किया निर्देश

बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर जिले के 6200 से अधिक मजदूर दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए गए हुए हैं. इनमें अधिकतर मजदूर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में फंसे हुए हैं. कलेक्टर ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि लगभग 4300 से अधिक मजदूर तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में फंसे हुए हैं. वहीं केरल में 500 मजदूर और कर्नाटक में 540 मजदूर फंसे हुए हैं.

Bastar administration is preparing to bring back the laborers stuck in other states
लॉकडाउन में फंसे मजदूर

जिला प्रशासन की टीम मजदूरों को वापस लाने में जुटी

कलेक्टर ने बताया कि यह आंकड़ा जिले के ग्रामवार लिया गया है. हालांकि इनमें से लगभग 1200 मजदूरों को सकुशल वापस ले आया गया है, जिन्हें क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है. वहीं इनमें से कुछ मजदूर तो मीलों की सफर पैदल ही तय कर अपने गांव वापस पहुंचे हैं. प्रशासन को इसकी जानकारी देने के बाद उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं शेष बचे मजदूरों को दूसरे राज्यों से लाने के लिए जिला प्रशासन की टीम का गठन किया गया है, जो लगातार मजदूरों को वापस लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रयास कर रही है.

महासमुंदः दो दिनों का टोटल लॉकडाउन, पालन न करने वालों पर कार्रवाई

जगदलपुर विधायक ने की मजदूरों की चिंता

कलेक्टर ने कहा कि दूसरे राज्य में फंसे मजदूरों को किसी तरह की वहां दिक्कत न हो इसके लिए राज्यों के साथ कॉर्डिनेट किया जा रहा है. इधर जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने भी अन्य राज्यों में फंसे बस्तर के मजदूरों की चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से इन मजदूरों को वापस लाने के लिए प्रशासन को हर संभव मदद देने के लिए निवेदन किया है. इन मजदूरों को वापस लाने के लिए पर्याप्त संसाधन मुहैया कराने की मांग की है.

हैदराबाद और महाराष्ट्र से पैदल चलकर रायपुर पहुंचे झारखंड के 34 मजदूर

मजदूरों के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

गौरतलब है कि यह आंकड़े जिला प्रशासन ने जारी किए हैं, लेकिन ऐसे अन्य मजदूर भी हैं, जो मजदूरी के लिए दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं. उनके आंकड़े जिला प्रशासन अभी भी जुटाने में लगी हुई है. वहीं प्रशासन ने इनके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे मजदूर इस हेल्पलाइन के जरिए प्रशासन से मदद मांग सकते हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.