जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर जिसे नक्सली धमाकों और गोलियों की गूंज के लिए जाना जाता रहा है. आज उसी बस्तर की बेटी आयशा लॉरेंस ने डेलिवुड मिस इंडिया 2019 प्रतियोगिता में दूसरा स्थान पाकर बस्तर समेत प्रदेश का नाम रोशन किया है. आयशा लॉरेंस ने पूरे देश भर के 11 हजार प्रतिभागियों को मात देते हुए इस ऑल इंडिया प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
दिल्ली में आयोजित डेलीवुड मिस इंडिया प्रतियोगिता में द्वितीय श्रेणी में स्थान पाने के बाद सोमवार आयशा लॉरेंस बस्तर पहुंची. लॉरेंस ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि बचपन से ही उन्हें मॉडलिंग का शौक था और इसके लिए घरवालों से उसे बहुत सपोर्ट मिला. घरवालों के सपोर्ट और अपने शौक को पूरा करने की चाह ने ही उन्हें मिस इंडिया 2019 प्रतियोगिता में दूसरे स्थान का खिताब दिलाया है. इसके अलावा आयशा ने 2016 -17 में मिस छत्तीसगढ़ में भी प्रथम स्थान का खिताब जीता था.
देश का नाम किया रोशन
लॉरेंस ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर से 11000 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. लॉरेंस ने बताया कि यह पहला मौका है जब बस्तर की बेटी ने किसी मॉडलिंग कॉन्पिटीशन में भाग लिया हो. इस खिताब को जीतने के बाद अब आयेशा मिस इंटरनेशनल की तैयारी कर रही है. आयशा चाहती है कि वह मिस इंटरनेशनल का खिताब जीतकर बस्तर समेत पूरे देश का नाम रोशन करें.
हीरोइन का रोल अदा कर चुकी है आयशा
इस खिताब को जीतने के बाद आयशा को छॉलीवुड से भी फिल्मों के ऑफर आने लगे हैं. उन्होंने बताया कि वह मॉडलिंग करते-करते पांच हल्बी और ओड़िया एल्बम बना चुकी है. साथ ही स्थानीय स्तर पर बनने वाली दो मूवीस में भी हीरोइन का रोल अदा किया है. उन्हें यह मुकाम हासिल करने के लिए घरवालों के साथ-साथ बस्तरवासियों का भी भरपूर सहयोग मिला और अब मिस इंटरनेशनल का खिताब जीतकर बस्तर पर लगे नक्सलवाद के दाग और पिछड़ा हुआ क्षेत्र की छवि को दूर करना चाहती हैं.