बस्तर: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ के लोगों को जवान देखने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि जिन्होंने शाहरुख खान की मूवी जवान नहीं देखी है वो जवान जरूर देखे.
राजनीतिक मंच पर जवान फिल्म का जिक्र क्यों: छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल जगदलपुर में बड़ी सभा करने पहुंचे थे. उन्होंने उस सभा में आप पार्टी की 10वीं गारंटी का ऐलान किया. अपनी गारंटियों के ऐलान के दौरान दिल्ली सीएम ने जवान मूवी के बारे में बात की. साथ ही उसका डायलॉग भी सुनाया. केजरीवाल ने कहा कि जिसने भी जवान नहीं देखी वो जरूर जवान मूवी देखे.
जवान में शाहरुख खान का डायलॉग सबको सुनाया: केजरीवाल ने कहा कि जवान फिल्म में शाहरुख खान का एक डायलॉग है जो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रहा है. जवान फिल्म में शाहरुख खान कहते हैं कि नेता जब वोट मांगने आए तो धर्म के नाम पर वोट मांगे, जाति के नाम पर वोट मांगे तो उन्हें वोट मत देना. जब वोट मांगने आए तो उनसे पूछना कि हमारे बच्चों की शिक्षा के लिए क्या करेंगे. वोट मांगने आए तो उनसे पूछना कि मेरे घर में कोई बीमार हो जाए तो उनके इलाज के लिए क्या करोगे?
केजरीवाल ने कहा कि भारत देश में केवल एक ही पार्टी है जो देशवासियों के लिए बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था करता है. इनको लेकर कोई भी बड़ी पार्टी काम नहीं करती है. 75 साल बीत गए. इन 75 सालों में यदि राष्ट्रीय पार्टियों यह काम कर लिया होता तो अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी बनाने की जरूरत नहीं पड़ती.
अरविंद केजरीवाल नेता बनने नहीं आए हैं. हमें राजनीति करनी नहीं आती है. अरविंद केजरीवाल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कमिश्नर थे, और भगवंत मन बहुत बड़े आर्टिस्ट थे जो टीवी पर आया करते थे. यदि पिछले 75 सालों में पार्टियों के द्वारा यह काम किया जाता तो शाहरुख खान को जवान मूवी बनाने और अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी बनाने की जरूरत नहीं पड़ती.- अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम
अरविंद केजरीवाल आज छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर थे. उन्होंने वहां बड़ी जनसभा को संबोधित किया. अपनी 10वीं गारंटी का ऐलान अरविंद केजरीवाल ने बस्तर में किया.