जगदलपुरः चित्रकोट उपचुनाव की तारीख नजदीक आते ही नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तेज होने लगा है. भाजपा और जोगी कांग्रेस पार्टी लगातार कांग्रेस पर सरकारी कर्मचारियों का राजनीतिक फायदा उठाने का आरोप लगा रही है.
दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद चित्रकोट उपचुनाव में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग न हो इसके लिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने 7 मांगों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकरी को ज्ञापन सौंपा है.
7 मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
जेसीसी(जे) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने सरकारी अमलो का उपयोग चुनाव प्रचार करने के लिए कर रही है. साथ ही जूनियर जोगी ने मतदान केंद्रों पर लोकल पुलिस की ड्यूटी की जगह सेंट्रल फोर्स की तैनाती की मांग की है. चित्रकोट विधानसभा के तहत आने वाले 4 विकासखंडों में चुनाव के दौरान दूसरे जिले के अधिकारियों की ड्यूटी लगाए जाने की मांग की गई है.
उपचुनाव के लिए जरूरी तैयारियां
जिला निर्वाचन अधिकारी और बस्तर कलेक्टर अय्याज तम्बोली ने बताया कि शिकायत के पहले ही निर्वाचन आयोग ने चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के 229 पोलिंग बूथों में से 22 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा 44 बूथों पर केंद्रीय कर्मचारियों के साथ माइक्रो ऑब्जर्वर को ड्यूटी पर लगाया है. इसके अलावा 60 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती और 103 पोलिंग बूथों पर फोटोग्राफी का फैसला लिया गया है. चित्रकोट उपचुनाव में किसी भी स्थानीय अधिकारियों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है.
पढ़ेंः-ETV भारत से बोले शिव डहरिया- 'अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली से पैसा और समय बचेगा'
निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि चित्रकोट उपचुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. मतदाता समेत सभी पार्टियों के एजेंटों की सुरक्षा के लिए भी तैयारी पूरी की गई है.