जगदलपुर: एलायंस एयरवेज की 5 सदस्यीय टीम विमानतल का निरीक्षण करने जगदलपुर पहुंची. टीम के लोगों ने एयरपोर्ट के हर विंग का मुआयना किया, जिसकी पूरी रिपोर्ट दिल्ली स्थित कंपनी के मुख्यालय में सौंपेंगे. टीम में एक सीनियर पायलट, फ्लाइट इंजीनियर, सुरक्षा प्रभारी और टेक्नीशियन शामिल हैं.
सूत्रों के मुताबिक टेक्निकल टीम के सदस्यों ने रन-वे के अलावा एप्रन, बाउंड्रीवाल, टर्मिनल बिल्डिंग और मोबाइल एटीसी का अवलोकन किया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कब से विमान सेवा शुरू होगी, लेकिन संभावना व्यक्त की जा रही है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में किसी भी दिन यहां से उड़ान सेवा शुरू हो सकती है.
टेक्निकल टीम की रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि टीम के प्रत्येक सदस्य का रुख रीजनल कनेक्टिविटी से बस्तर को जोड़े जाने को लेकर सकारात्मक रहा. हालांकि विमान सेवा शुरू करने में DGCA का पेंच फंस रहा है, लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि टेक्निकल टीम की रिपोर्ट के बाद DGCA भी मानकों को भी आंशिक रूप से शिथिल करने से गुरेज नहीं करेगा.