जगदलपुर: बस्तर की ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर के सफाई के लिए 75 लाख की मशीन खरीदी गई है. एक्वेटिक वीड हार्वेस्टर मशीन को लाखों रुपये की लागत से खरीदी गई है. मशीन अब एक बार फिर विवादों में घिर गई है. दलपत सागर में जलकुंभी की सफाई के लिए DMF फंड से मशीन को खरीदा गया है. 2 दिन पहले बड़े ही धूमधाम से मशीन का लोकार्पण किया गया था. मशीन को दलपत सागर में जलकुंभी की सफाई के लिए पानी में उतारा गया है, लेकिन अब नई मशीन में खामियां दिखने लगी है. विपक्ष पुरानी मशीन खरीदने का आरोप लगा रहा है.
पढ़ें: दलपत सागर की सफाई के लिए 70 लाख की एक्वेटिक हार्वेस्टर मशीन का हुआ लोकापर्ण
एक्सपर्ट मैकेनिको से कराया मशीन का जांच
इस मशीन की कार्य क्षमता और इसके नए होने पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. मशीन की जांच के लिए पार्षदों का दल और एक्सपर्ट मैकेनिकों की एक टीम मौके पर भेज दिया गया था. दलपत सागर में जलकुंभी की सफाई के लिए DMF फंड से मशीन को खरीदा गया है, लेकिन मशीन चलने से पहले खराब हो गई है.
पढ़ें: सफाई से पहले 90 लाख की मशीन हुई खराब, निगम प्रशासन पर उठे सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय ने बताया कि इस मशीन पर शहर में सवाल उठ रहे हैं. 2 दिन पहले ही दलपत सागर में इस मशीन का अवलोकन किया है. मशीन के अवलोकन के लिए पार्षद और मैकेनिक पहुंचे थे. संजय पांडेय ने कहा कि दल ने मैकेनिकों के साथ मशीन की जांच की. पहली नजर में देखने में यह मिला कि मशीन को पूरी तरह से पुराने सामानों को इकट्ठा कर बनाया गया है. मशीन की बॉडी और पार्ट्स भी पुरानी हैं, जिस पर रंग रोगन किया गया है.