जगदलपुर : प्रशासन ने शुक्रवार सुबह शहर के मुख्य बाजार संजय मार्केट को कंटेंटमेंट और बफर जोन घोषित करते हुए सील कर दिया है. 2 दिन पहले संजय मार्केट पैलेस रोड से एक कोरोना संक्रमित मिला था, जिसके बाद आज प्रशासन की टीम ने लगभग 500 मीटर के इस मुख्य मार्केट के पूरे एरिया को सील करने की कार्रवाई की है. साथ ही अगले 15 दिनों तक सभी व्यापारियों को अपने संस्थान और सब्जी मार्केट को बंद करने का निर्देश दिया है.
2 दिन पहले इस इलाके से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने मरीज के निवास और आसपास के क्षेत्र को सील किया था, लेकिन क्षेत्र में शहर का मुख्य बाजार होने के कारण यहां हर दिन हजारों की संख्या में लोग बाजार पहुंचते हैं . ऐसे में संक्रमण का खतरा फैलने के डर से आज सुबह प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
शहर का पहला कोरोना संक्रमित मरीज
प्रशासन ने संजय बाजार को सील करने के साथ ही शहर के व्यस्ततम मार्ग गोल बाजार, हाता ग्राउंड चौक, मिताली चौक से लेकर हनुमान मंदिर चौक तक बफर जोन बनाया गया है. शहर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का यह पहला केस है. अब तक बस्तर जिले में केवल क्वॉरेंटाइन सेंटर से ही मरीज मिले हैं.
पढ़ें:-लॉकडाउन रिटर्न्स: बलौदाबाजार में नियमों का उल्लंघन करने वालों से वसूले 1 लाख 66 हजार रुपये
23 जुलाई से जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में फुल लॉकडाउन घोषित किया गया है. लॉकडाउन के नियमों का पालन हो सके, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला था, जिसकी अगुवाई बस्तर कलेक्टर रजत बंसल और बस्तर एसपी दीपक झा ने की थी. 23 जुलाई से 30 जुलाई तक सप्ताह भर जिला प्रशासन ने शाम 5 बजे के बाद संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया है. लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने की अपील जनता से की गई है. इस दौरान केवल आवश्यक सेवा को ही छूट दी गई, तो वहीं शाम 5 बजे के बाद किसी भी दुकानें खुले होने पर और बेवजह शहर में घूमने वाले लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.