ETV Bharat / state

बस्तर में भी खुल गए मदिरालय, सुबह से ही मदिरा प्रेमियों की लग रही लंबी कतारें

भूपेश सरकार के निर्देश पर शराब की दुकानें आज से प्रदेश में खुल गई है. इसी के साथ सुबह 8 बजे से ही लोगों की भीड़ शराब दुकान के पास इकट्ठा होना शुरू हो गई थी और जब 9 बजे शराब दुकान खुली तो लोग शराब लेने के लिए लाइन में खड़े हो गए, इससे सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया.

author img

By

Published : May 4, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

liquor shop open
बस्तर में भी खुल गए मदिरालय

जगदलपुर: पूरे देश में लॉकडाउन का माहौल है. इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 मई से शराब दुकानों को खोलने के आदेश दिये हैं, जिसके कारण जिले में शराब ठेका को खोल दिया गया है. सुबह से ही इन शराब दुकानों में मदिरा प्रेमियों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है.

बस्तर में भी खुल गए मदिरालय, सुबह से ही मदिरा प्रेमियों की लग रही लंबी कतारें

शहर के चार शराब दुकानों में मदिरा प्रेमियों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा भीड़ शहर के मध्य स्थित चांदनी चौक में बनी हुई है. यहां सुबह 8 बजे से ही लोग ठेका खुलने का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही 9 बजे ठेका खोला गया तो यहां लोगों की लंबी कतार लग गई और इस कतार की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. हालांकि शराब ठेका खोलने के आदेश के बाद से रविवार देर शाम को प्रशासन के आला अधिकारियों ने सभी शराब ठेका पर तैयारियों का जायजा लिया था. इन ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ ही लोहे के ग्रिल भी लगाये गए हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस कर रही जद्दोजहद

शराब ठेकों के लगभग 3 मीटर की दूरी पर गोले बनाकर मदिरा प्रेमियों को इसका पालन करने के लिए पहले ही तख्ते लगाए गए हैं. बावजूद इसके इन मदिरा प्रेमियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस बल को काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है. वहीं बिना मास्क पहनेवाले वाले लोगों को और गोले के बाहर खड़े होने वाले लोगों को शराब नहीं देने की सख्त हिदायत भी प्रशासन के अधिकारियों ने पहले से ही दे रखी है.

8 बजे से ही शराब ठेकों पर पुलिस की लगाई गई ड्यूटी

ठेका पर थोड़ी बहुत अव्यस्था का आलम देखने को मिल रहा है. इधर, सुबह 8 बजे से ही शराब ठेकों में पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई है, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था ना हो और इन मदिरा प्रेमियों को नियम का पालन कराया जा सके. इधर बस्तर कलेक्टर ने शराब ठेकों के खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया है. वहीं डेढ़ महीने बाद शराब ठेकों के खुलते ही समय के साथ-साथ लोगों की भीड़ भी इन ठेकों में बढ़ती जा रही है और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है.

जगदलपुर: पूरे देश में लॉकडाउन का माहौल है. इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 मई से शराब दुकानों को खोलने के आदेश दिये हैं, जिसके कारण जिले में शराब ठेका को खोल दिया गया है. सुबह से ही इन शराब दुकानों में मदिरा प्रेमियों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है.

बस्तर में भी खुल गए मदिरालय, सुबह से ही मदिरा प्रेमियों की लग रही लंबी कतारें

शहर के चार शराब दुकानों में मदिरा प्रेमियों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा भीड़ शहर के मध्य स्थित चांदनी चौक में बनी हुई है. यहां सुबह 8 बजे से ही लोग ठेका खुलने का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही 9 बजे ठेका खोला गया तो यहां लोगों की लंबी कतार लग गई और इस कतार की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. हालांकि शराब ठेका खोलने के आदेश के बाद से रविवार देर शाम को प्रशासन के आला अधिकारियों ने सभी शराब ठेका पर तैयारियों का जायजा लिया था. इन ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ ही लोहे के ग्रिल भी लगाये गए हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस कर रही जद्दोजहद

शराब ठेकों के लगभग 3 मीटर की दूरी पर गोले बनाकर मदिरा प्रेमियों को इसका पालन करने के लिए पहले ही तख्ते लगाए गए हैं. बावजूद इसके इन मदिरा प्रेमियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस बल को काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है. वहीं बिना मास्क पहनेवाले वाले लोगों को और गोले के बाहर खड़े होने वाले लोगों को शराब नहीं देने की सख्त हिदायत भी प्रशासन के अधिकारियों ने पहले से ही दे रखी है.

8 बजे से ही शराब ठेकों पर पुलिस की लगाई गई ड्यूटी

ठेका पर थोड़ी बहुत अव्यस्था का आलम देखने को मिल रहा है. इधर, सुबह 8 बजे से ही शराब ठेकों में पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई है, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था ना हो और इन मदिरा प्रेमियों को नियम का पालन कराया जा सके. इधर बस्तर कलेक्टर ने शराब ठेकों के खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया है. वहीं डेढ़ महीने बाद शराब ठेकों के खुलते ही समय के साथ-साथ लोगों की भीड़ भी इन ठेकों में बढ़ती जा रही है और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.