जगदलपुर: बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश जारी किए गए हैं. इसकी पुष्टि दंतेवाड़ा के जिला पशु अधिकारी और बस्तर जिले के कलेक्टर रजत बंसल ने की है. दरअसल, बीते दिनों दंतेवाड़ा के बचेली और बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में कुछ पक्षियों की अचानक मौत हो गई थी, बर्ड फ्लू की आशंका जाहिर करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मृत पक्षियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा था. जांच रिपोर्ट में सभी मृत पक्षियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इधर, जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों ही जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही दोनों जिलों के अधिकारियों ने क्षेत्र में स्थित सभी पोल्ट्री फॉर्म को कड़े निर्देश जारी करते हुए मृत पक्षियों को दफनाने और जानकारी विभाग को देने को कहा है. इसके अलावा बस्तर कलेक्टर ने सभी कुक्कुट पालन केंद्रों में प्रवेश मार्ग पर प्रतिबंधित सूचना पट्ट लगाने के भी निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-दंतेवाड़ा और बस्तर में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि
बस्तर कलेक्टर ने अधिकारियों को को दिए निर्देश
कलेक्टर रजत बंसल ने बर्ड फ्लू के नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर रजत बंसल की अध्यक्षता में बैठक भी ली गई. इस बैठक में पशुधन विकास विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.
बर्ड फ्लू के रोकथाम के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
कलेक्टर ने बताया कि पक्षियों की अप्रत्याशित मौतों की स्थिति में जानकारी प्राप्त करने के लिए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. उन्होंने बताया कि एक मामला जगदलपुर के पावर हाउस चौक और दूसरा मामला बस्तर विकासखंड मुख्यालय में स्थित आईटीआई के पास पाया गया है.
पढ़ें-बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट पर दुर्ग जिला प्रशासन
पोल्ट्री फॉर्म और चिकन सेंटरों को सख्त निर्देश
इस संक्रमण का प्रभाव सबसे ज्यादा पक्षियों पर देखा गया है, उन्होंने शहर के पोल्ट्री फॉर्म में सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं. वहीं कांगेर घाटी नेशनल पार्क में भी पक्षियों की पूरी निगरानी के निर्देश दिए हैं.