ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण रोकने की तैयारी को लेकर प्रशासन का मॉक ड्रिल

जगदलपुर में कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों को लेकर पुलिस विभाग और सवास्थ्य विभाग ने ग्रामीण एरिया में मॉकड्रिल किया.

Administration did mock drill
प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 1:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को काबू में करने को लेकर प्रशासन अलर्ट है. ऐसे में किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्र में मॉक ड्रिल किया. इसमें पुलिस विभाग और सवास्थ्य विभाग की टीम ने शिरकत किया.

बता दें कि बस्तर कलेक्टर के निर्देश पर मॉक ड्रिल जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर किया गया है.मॉक ड्रिल से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. प्रशासन लगातार अलग-अलग ब्लॉक के पंचायतों में पहुंच कर मॉक ड्रिल का अभ्यास कर रही है. ताकि ऐसी स्थिती सामने आने पर मामले जल्द से जल्द एक्शन लिया जा सके. इसके जरिए स्थानीय लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की भी अपील की जा रही है.

आपात स्थिति से निपटने के लिए किया गया मॉकड्रिल

जिलास्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल किया. इसमें उन्होंने किसी एक क्षेत्र को एपिसेंटर बनाया और वहां पूरा अभ्यास किया. ताकि स्थिति को समझा जा सके.

कैसे हुआ मॉकड्रिल

11 बजे से मॉक ड्रिल का अभ्यास तोकापाल ब्लॉक के मटकोट में एक मकान को आधार मान कर पुलिस और प्रशासनिक अमला ने किया. कोरोना संक्रमण से बचाव और इसकी रोकथाम के लिए किसी भी आपात स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई के अभ्यास में रायकोट के मुख्य मार्ग को और पूरे मटकोट गांव को पूरी तरह सील से कर दिया गया.

जगदलपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को काबू में करने को लेकर प्रशासन अलर्ट है. ऐसे में किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्र में मॉक ड्रिल किया. इसमें पुलिस विभाग और सवास्थ्य विभाग की टीम ने शिरकत किया.

बता दें कि बस्तर कलेक्टर के निर्देश पर मॉक ड्रिल जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर किया गया है.मॉक ड्रिल से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. प्रशासन लगातार अलग-अलग ब्लॉक के पंचायतों में पहुंच कर मॉक ड्रिल का अभ्यास कर रही है. ताकि ऐसी स्थिती सामने आने पर मामले जल्द से जल्द एक्शन लिया जा सके. इसके जरिए स्थानीय लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की भी अपील की जा रही है.

आपात स्थिति से निपटने के लिए किया गया मॉकड्रिल

जिलास्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल किया. इसमें उन्होंने किसी एक क्षेत्र को एपिसेंटर बनाया और वहां पूरा अभ्यास किया. ताकि स्थिति को समझा जा सके.

कैसे हुआ मॉकड्रिल

11 बजे से मॉक ड्रिल का अभ्यास तोकापाल ब्लॉक के मटकोट में एक मकान को आधार मान कर पुलिस और प्रशासनिक अमला ने किया. कोरोना संक्रमण से बचाव और इसकी रोकथाम के लिए किसी भी आपात स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई के अभ्यास में रायकोट के मुख्य मार्ग को और पूरे मटकोट गांव को पूरी तरह सील से कर दिया गया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.