जगदलपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना मरीज के संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए आईसोलेशन की व्यवस्था मेडिकल काॅलेज जगदलपुर में की गई है. जहां 20 बेड और चार आई.सी.यू, महारानी अस्पताल में 4 बेड और 8 वेंटीलेटर, एमपीएम निजी अस्पताल में 4 बेड और 3 वेंटीलेटर की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही मरीजों के क्वारंटाइन फेसिलीटी के लिए शासकीय दंतेश्वरी महिला काॅलेज जगदलपुर में 50 बेड, रूरल ट्रेंनिंग सेंटर तोकापाल में 23 बेड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुम्हरावंड में 4 बेड की व्यवस्था मरीजों को क्वारंटाइन करने के लिए किया गया है.
38 लोगों को किया गया होम क्वॉरंटाइन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि बस्तर जिले में दूसरे राज्यों और शहरों से आए हुए 451 लोग ग्रामीण क्षेत्र में और शहर में 38 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इनमें से 14 लोगों का होम क्वारंटाइन पूरा हो चुका है. होम क्वारंटाइन में संदिग्ध व्यक्तियों को एक कमरे में अलग से रखकर उसकी निगरानी की जा रही है. इस दरमियान परिवार के सदस्यों को उससे दूर रखा जा रहा है.
जगदलपुर में अब तक नहीं पाया गया है कोई कोरोना पाॅजिटिव
संदिग्ध मरीजों की स्थिति गंभीर होने पर जगदलपुर मेडिकल काॅलेज रेफर किए जाने की व्यवस्था की गई है. अब तक 17 मरीजों के सैम्पल लिए गए हैं, जिसमें कोई भी मरीज पाॅजिटिव नहीं पाया गया है. जगदलपुर मेडिकल काॅलेज में सैम्पल जांच के लिए शासन की ओर से मान्यता प्राप्त हो गई है. वहीं शुक्रवार को 5 सैम्पल जांच के लिए जगदलपुर मेडिकल काॅलेज भेजे गए हैं.
कोरोना वायरस से बचाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
वहीं जिला प्रशासन ने आम जनता को कोरोना से बचाव के लिए सलाह दी है कि वे भीड़ वाले स्थान पर न जाएं. अपने आप को जितना हो सके घर में रखें. बाहर जाने पर आने के बाद अपने हाथ को साबुन से जरूर धोएं और खांसने और छिंकने के समय मुंह और नाक को रूमाल या कपड़े से ढक कर रखें. अगर किसी व्यक्ति को सर्दी खांसी है तो तुरंत नजदीक के चिकित्सक से जांच कराएं. यदि आपके गांव या शहर में कोई व्यक्ति कोरोना प्रभावित क्षेत्र या कोरोना प्रभावित संपर्क में आया हो तो उसकी सूचना कोविड-19 हेल्प लाइन नंबर 078060-94241 या दूरभाष 07782-222281 पर सम्पर्क करें.
जगदलपुर के लिए हेल्पलाइन नंबर
- 104 टोल फ्री नम्बर
- डॉ आरके चतुर्वेदी, सीएमओ -9406360016
- डॉ विवेक जोशी सीएस -9425258931
- डॉ वीरेंद्र ठाकुर- 9826642403
- कंट्रोल रूम -07782-222281,07782-222847