जगदलपुर: परपा थाना क्षेत्र के ग्राम केशलूर में मंगलवार की देर रात एक व्यक्ति ने महिला के घर घुसकर उसकी हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार था. वारदात के 20 घंटों के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को सुकमा से गिरफ्तार कर लिया है.
ग्राम केशलूर के चर्च पारा निवासी महिला मंगलवार की रात घर में अपनी बेटी के साथ सो रही थी. तभी करीबन 11 बजे गांव में ही रहने वाला सोन सिंह नाम का व्यक्ति अचानक महिला के घर आ धमका. जिसके बाद सोन सिंह और महिला के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद शुरू हो गया. गुस्से में आकर सोन सिंह ने महिला के सिर और चेहरे पर टंगीया से हमला कर दिया. हमले से सोनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
वारदात के बाद से फरार था आरोपी
वारदात के बाद आरोपी सोन सिंह फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को पीएम के लिए मेकॉज रवाना कर दिया था. बताया जा रहा है कि आरोपी सोन सिंह की बेटी ने मृतिका के बेटे के साथ भागकर शादी कर ली है. दोनों अभी भी लापता है.
पढ़ें-नशे में धुत चाचा ने चाकू से भतीजे को किया घायल
हैदराबाद भागने की फिराक में हत्यारा
बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर 3 टीमों का गठन किया. तीनों टीम तत्काल ही आरोपी की पतासाजी में जुट गई. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन को ट्रेस करते हुए उसका लोकेशन का पता लगाया. लोकेशन मिलते ही पुलिस ने सुकमा के बस स्टैंड में दबिश देते हुए आरोपी को धर दबोचा. आरोपी हैदराबाद भागने की फिराक में था.