जगदलपुर: परपा थाने क्षेत्र के डिमरापाल में गुरुवार की शाम दो वाहनों की टक्कर में एक ऑटो चालक की मौत हो गई. वहीं हादसे के दौरान एक साइकिल सवार भी घायल हो गया. बताया जा रहा है साइकिल सवार के पैर में गंभीर चोट आई है.
जानकारी के अनुसार जगदलपुर की तरफ से एक ऑटो केशलूर की ओर जा रहा था. इसी वक्त दरभा स्वास्थ्य विभाग की एक वाहन ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी.
ऑटो चालक की मौके पर मौत
बता दें कि हादसे के दौरान वहां से गुजर रहा एक साइकिल सवार इसकी चपेट में आ गया, जिससे साइकिल सवार का पैर टूट गया. वहीं ऑटो चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है मृतक का नाम बड़ेमारेंगा है, जो हफी निवासी है.