जगदलपुर: बस्तर संभाग में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को संभाग के अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई, जिसमें 27 लोग पॉजिटिव मिले हैं. सभी मरीजों को इलाज के लिए डिमरापाल अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जरी है. वहीं आज अस्पताल में पहले से उपचार करा रहे कुल 16 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है.
अस्पताल अधीक्षक डॉ. केएल आजाद ने बताया कि बुधवार को संभाग के अलग-अलग जिलों से कुल 27 मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें बस्तर जिले से 12 मरीज, नारायणपुर से 9 मरीज, दंतेवाड़ा से 4 और कांकेर से 1 मरीज के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इन सभी की आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना से संक्रमित पाए गए यह सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो अलग-अलग राज्यों से वापस लौटे हैं और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे.
पढ़ें:-व्यापारियों की मांग पर प्रशासन का नरम रुख, कंटेनमेंट जोन के बाहर व्यापार की इजाजत
बस्तर संभाग में सोमवार को 19 और मंगलवार को कुल 17 मरीजों की पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई थी. वर्तमान में सबसे ज्यादा प्रभावित कांकेर जिला है जहां अब तक 74 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं संभाग में बढ़ते संक्रमण के कारण जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया जा रहा है और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है. साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों से शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी जा रही है.