ETV Bharat / state

लोगों की सुविधा के लिए बस्तर में खोले गए 23 नए कोरोना जांच केंद्र

लोगों की सुविधा के लिए बस्तर में 23 नए कोरोना जांच केंद्र खोले गए है. जिला प्रशासन ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है. इससे पहले जिले में कोरोना की एंटीजन जांच के लिए सिर्फ 5 केंद्रों की स्थापना की गई थी.

23-new-corona-testing-center-opened-in-bastar
लोगों की सुविधा के लिए बस्तर में खोले गए 23 नए कोरोना जांच केंद्र
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 2:10 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अब कोरोना एंटीजन जांच की सुविधा बढ़ाने जिला प्रशासन ने 23 नए केंद्रों की स्थापना की है. अब जिले के लोगों को 23 नये केंद्रों में एंटीजन जांच की निशुल्क सुविधा मिलेगी. जिला प्रशासन ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है.

दरअसल जिले में कोरोना की एंटीजन जांच के लिए सिर्फ 5 केंद्रों की स्थापना की गई थी, जिसे अब बढ़ाते हुए 23 कर दिया गया है. इन 23 केंद्रों में कोरोना की निशुल्क जांच की सुविधा जिले के लोगों को मिल रही है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जगदलपुर के अभनपुर शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र और दलपत सागर वार्ड कार्यालय के साथ ही बस्तर विकासखंड के केसरपाल रोतमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मुंडागांव में नया कोरोना जांच केंद्र स्थापित किया है. इसके साथ ही पहले से स्थापित जगदलपुर महारानी अस्पताल, बस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भानपुरी, बकावंड लौंहडीगुड़ा, बड़े किलेपाल, तोकापाल, दरभा और नानगुर सहित नगरनार कोलेंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और किलेपाल में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है.

पढ़ें: CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में 1 लाख 23 हजार के पार मरीजों की संख्या, 1045 की मौत

अब ग्रामीणों को कोरोना जांच के लिए शहर के अस्पताल और डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इन 23 केंद्रों में आधे घंटे के अंदर ही एंटीजन कोरोना जांच रिपोर्ट ग्रामीणों को मिल सकेगी. इधर इन जांच केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी तैनात कर दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में 1 लाख 23 हजार के पार हुई संक्रमित मरीजों की संख्या

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 23 हजार 324 हो चुकी है. इनमें से 93 हजार 731 लोगों को ठीक कर लिया गया है. बाकी बचे हुए मरीजों का इलाज अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वालों की संख्या 37 हजार 982 है. वहीं रविवार की देर रात तक प्रदेश में 1 हजार 924 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. जबकि राज्य में 2 हजार 220 मरीजों को ठीक कर डिस्चार्ज कर दिया गया है. रविवार को कोरोना से 9 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक कुल 1 हजार 45 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केसों की बात की जाए तो प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हजार 548 है.

जगदलपुर: बस्तर जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अब कोरोना एंटीजन जांच की सुविधा बढ़ाने जिला प्रशासन ने 23 नए केंद्रों की स्थापना की है. अब जिले के लोगों को 23 नये केंद्रों में एंटीजन जांच की निशुल्क सुविधा मिलेगी. जिला प्रशासन ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है.

दरअसल जिले में कोरोना की एंटीजन जांच के लिए सिर्फ 5 केंद्रों की स्थापना की गई थी, जिसे अब बढ़ाते हुए 23 कर दिया गया है. इन 23 केंद्रों में कोरोना की निशुल्क जांच की सुविधा जिले के लोगों को मिल रही है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जगदलपुर के अभनपुर शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र और दलपत सागर वार्ड कार्यालय के साथ ही बस्तर विकासखंड के केसरपाल रोतमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मुंडागांव में नया कोरोना जांच केंद्र स्थापित किया है. इसके साथ ही पहले से स्थापित जगदलपुर महारानी अस्पताल, बस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भानपुरी, बकावंड लौंहडीगुड़ा, बड़े किलेपाल, तोकापाल, दरभा और नानगुर सहित नगरनार कोलेंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और किलेपाल में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है.

पढ़ें: CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में 1 लाख 23 हजार के पार मरीजों की संख्या, 1045 की मौत

अब ग्रामीणों को कोरोना जांच के लिए शहर के अस्पताल और डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इन 23 केंद्रों में आधे घंटे के अंदर ही एंटीजन कोरोना जांच रिपोर्ट ग्रामीणों को मिल सकेगी. इधर इन जांच केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी तैनात कर दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में 1 लाख 23 हजार के पार हुई संक्रमित मरीजों की संख्या

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 23 हजार 324 हो चुकी है. इनमें से 93 हजार 731 लोगों को ठीक कर लिया गया है. बाकी बचे हुए मरीजों का इलाज अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वालों की संख्या 37 हजार 982 है. वहीं रविवार की देर रात तक प्रदेश में 1 हजार 924 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. जबकि राज्य में 2 हजार 220 मरीजों को ठीक कर डिस्चार्ज कर दिया गया है. रविवार को कोरोना से 9 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक कुल 1 हजार 45 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केसों की बात की जाए तो प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हजार 548 है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.