जगदलपुर: बस्तर में 19 वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. 3 दिसंबर से शुरू होने वाली ये प्रतियोगिता 7 दिसंबर तक चलेगी. इसमें प्रदेशभर के 211 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस आयोजन को लेकर बैडमिंटन संघ ने तैयारियां पूरी कर ली है.
बस्तर में पहली बार आयोजित होनी वाली बैडमिंटन प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी हो गई है. इस प्रतियोगिता में 35 प्लस, 40 प्लस, 45 प्लस, 50 प्लस, 55 प्लस और 75 प्लस वर्गों में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में पहली बार सीनियर और वेटरन खिलाड़ी सामने होंगे, 2 चरणों में ये प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.