जगदलपुर : डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 19 डॉक्टर और बायोकेमेस्ट्री विभाग के 5 कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस जारी हुआ है. दरअसल इन डॉक्टरों ने संकट की इस घड़ी में कोरोना विभाग में काम करने से मना कर दिया था. इस वजह से रायपुर में तैनात डीएमई डॉ एमएस आदिले को सीधे मेल भेज दिया गया. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के डीन यूएस पैकरा ने इन सभी डॉक्टरों और बायोकेमेस्ट्री विभाग के 5 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है.
जिन कर्मचारियों को नोटिस जारी हुआ है, उनसे 3 दिनों में जवाब मांगा गया है. डीन ने नोटिस में लिखा है कि 'जब इस वक्त एस्मा लागू है तो क्यों न आपके ऊपर कार्रवाई की जाए'. ऐसा नहीं करने पर सर्विस बुक में इस अनुशासनहीनता की जानकारी दर्ज करने की भी बात नोटिस में डीन ने लिखी है.
स्वास्थ्य विभाग के डीएमई के निर्देशानुसार सभी को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में लिखा गया है कि 'प्री क्लीनिकल और पैरा क्लिनिकल विभागों के डॉक्टरों की ड्यूटी कोरोना हॉस्पिटल के फीवर क्लीनिक में लगाई गई है. आप में से किसी की भी ड्यूटी कोविड-19 के आइसोलेशन वार्ड में नहीं लगाई गई है, वहां विशेषज्ञ डॉक्टरों को तैनात किया गया है. आप सभी के पास एमबीबीएस की बेसिक डिग्री है और आप सभी ने सामूहिक रूप से डीएमई को असहयोगात्मक रवैया वाला मेल किया है'.
प्राध्यापक को भी नोटिस
आगे लिखा है कि 'क्योंकि अभी प्रदेश में एस्मा लागू है और एपिडेमिक एक्ट 1897 प्रभावी है. ऐसे में आपकी ओर से किए गए काम को क्यों न आपकी सर्विस बुक में रिकॉर्ड किया जाए'. इधर जिन डॉक्टरों ने काम करने से मना किया है उनमें प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक और प्रदर्शक भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यह डॉक्टर कोरोना हॉस्पिटल में सिर्फ विशेषज्ञ डॉक्टरों से ही काम करवाने की मांग कर रहे थे.