ETV Bharat / state

hanuman jayanti: जांजगीर का सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, सात दिनों तक होता है अखंड कीर्तन - सिद्ध दक्षिण हनुमान मंदिर

हनुमान जयंती पर भगवान राम और बजरंग बली की पूजा अर्चना, जांजगीर में रोचक तरीके से होती है. यहां सात दिनों तक अखंड संकीर्तन होता है. कैसे यह सब होता है. जानिए इस रिपोर्ट में. Akhand Kirtan in janjgir champa

Akhand Kirtan in janjgir champa
राम नाम संकीर्तन
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 11:59 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 8:37 AM IST

राम नाम संकीर्तन

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा का कुली पोटा गांव अपनी भक्ति भावना के लिए पूरे राज्य में प्रसिद्ध है. यहां के सिद्ध दक्षिण हनुमान मंदिर में राम नवमी पर खास आयोजन होता है. जो हनुमान जयंती तक चलता है. इस आयोजन को राम नाम संकीर्तन सप्ताह कहा जाता है. इस संकीर्तन सप्ताह की खास बात है कि इसमें कलाकार पंडाल में बिना बैठे लगातार नाच गाकर राम नाम का सिमरन करते हैं.

सात दिनों तक होता है आयोजन: यह आयोजन सात दिनों तक होता है. राम नाम संकीर्तन सप्ताह में कलाकार हारमोनियम, मृदंग और मंजिरा की थाप पर नाचते रहते हैं. करीब 30 साल से यह परंपरा चली आ रही है. इस संकीतर्न को देखने के लिए दूर दूर से लोग यहां पहुंचते हैं.

कई राज्यों से आते हैं कलाकार: इस राम नाम संकीर्तन में केवल छत्तीसगढ़ के कलाकार शामिल नहीं होते हैं. बल्कि, मध्यप्रदेश और ओडिशा से भी कलाकार आते हैं. उसके बाद ये कलाकार राम नाम की धुन पर संकीर्तन करते हैं. सभी लोक कलाकार गले में हारमोनियम टांगते हैं और मृदंग बजाकर मांदर के थाप पर नाचते और गाते रहते हैं. यह गायन 24 घंटे चलता रहता है.

ये भी पढ़ें: Hanuman Jayanti: इस शुभकाल में करें बजरंगबली की पूजा, सब दुख होंगे दूर !

क्या कहते हैं मंदिर के पुजारी: सिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पुजारी प्रहलाद पांडेय ने बताया कि" इस मंदिर में लोग दूर दूर से अपनी मन्नत लेकर आते हैं. बजरंगबली को श्रद्धालु नारियल और रोट का प्रसाद चढ़ाते हैं. यहां पर 30 साल से हनुमान जयंती पर राम नाम संकीर्तन का आयोजन होता है. राम नवमी से शुरू हुए इस संकीर्तन में सप्ताह पर हजारो श्रद्धालु यहां आते हैं." कुलीपोटा गांव के लोग इस मंदिर पर विशेष आस्था रखते हैं. संकीर्तन के दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन होता है. जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं.

राम नाम संकीर्तन

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा का कुली पोटा गांव अपनी भक्ति भावना के लिए पूरे राज्य में प्रसिद्ध है. यहां के सिद्ध दक्षिण हनुमान मंदिर में राम नवमी पर खास आयोजन होता है. जो हनुमान जयंती तक चलता है. इस आयोजन को राम नाम संकीर्तन सप्ताह कहा जाता है. इस संकीर्तन सप्ताह की खास बात है कि इसमें कलाकार पंडाल में बिना बैठे लगातार नाच गाकर राम नाम का सिमरन करते हैं.

सात दिनों तक होता है आयोजन: यह आयोजन सात दिनों तक होता है. राम नाम संकीर्तन सप्ताह में कलाकार हारमोनियम, मृदंग और मंजिरा की थाप पर नाचते रहते हैं. करीब 30 साल से यह परंपरा चली आ रही है. इस संकीतर्न को देखने के लिए दूर दूर से लोग यहां पहुंचते हैं.

कई राज्यों से आते हैं कलाकार: इस राम नाम संकीर्तन में केवल छत्तीसगढ़ के कलाकार शामिल नहीं होते हैं. बल्कि, मध्यप्रदेश और ओडिशा से भी कलाकार आते हैं. उसके बाद ये कलाकार राम नाम की धुन पर संकीर्तन करते हैं. सभी लोक कलाकार गले में हारमोनियम टांगते हैं और मृदंग बजाकर मांदर के थाप पर नाचते और गाते रहते हैं. यह गायन 24 घंटे चलता रहता है.

ये भी पढ़ें: Hanuman Jayanti: इस शुभकाल में करें बजरंगबली की पूजा, सब दुख होंगे दूर !

क्या कहते हैं मंदिर के पुजारी: सिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पुजारी प्रहलाद पांडेय ने बताया कि" इस मंदिर में लोग दूर दूर से अपनी मन्नत लेकर आते हैं. बजरंगबली को श्रद्धालु नारियल और रोट का प्रसाद चढ़ाते हैं. यहां पर 30 साल से हनुमान जयंती पर राम नाम संकीर्तन का आयोजन होता है. राम नवमी से शुरू हुए इस संकीर्तन में सप्ताह पर हजारो श्रद्धालु यहां आते हैं." कुलीपोटा गांव के लोग इस मंदिर पर विशेष आस्था रखते हैं. संकीर्तन के दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन होता है. जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं.

Last Updated : Apr 23, 2024, 8:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.