ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा से बदला मौसम का मिजाज, बारिश भी होगी, ओले भी गिरेंगे - मौसम विभाग

weather news: गौरेला पेंड्रा मरवाही में कार्तिक पूर्णिमा के दिन से मौसम में बदलाव शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है.

Rain and hail will cause damage
कार्तिक पूर्णिमा से बदला मौसम का मिजाज
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 27, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 6:40 PM IST

कार्तिक पूर्णिमा से बदला मौसम का मिजाज

गौरेला पेंड्रा मरवाही: कार्तिक पूर्णिमा के दिन से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेजी से तापमान में कमी आ रही है. मौसम का असर गौरेला पेंड्रा मरवाही पर भी दिखने लगा है. गांव के लोग अब सर्दी से निपटने के लिए आग का सहारा लेने लगे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान और तेजी से कम होगा. पारा गिरने के साथ साथ अब कोहरे की चादर भी दिखाई देने लगेगी. मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों में हल्की बारिश के आसार भी बन रहे हैं. मौसम के बदलने की वजह मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में सर्दी का बढ़ना और बर्फ गिरना बताया है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक पहाड़ों पर जैसे ही बर्फबारी होगी और सर्दी बढ़ेगी उसका असर मैदानी इलाकों में तुरंत होगा.

बारिश और ओले पहुंचाएंगे नुकसान: वर्तमान में उत्तर भारत के दो राज्यों राजस्थान और पूर्वी मध्यप्रदेश में पश्चिम की ओर से आने वाली सर्द हवाओं का असर साफ देखा जा रहा है. पश्चिम से आने वाले सर्द हवाएं ही छत्तीसगढ़ में सर्दी को बढ़ाने लगी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना बनी हुई है. बारिश और ओले गिरने के बाद सर्दी का सितम और बढ़ जाएगा. न्यूनतम तापमान जहां तेजी से नीचे आएगा वहीं सूर्योदय देर से और सूर्यास्त जल्दी होगा.

कोहरा करेगा परेशान: मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश और ओले गिरने के बाद कोहरे की चादर भी लोगों को परेशान करेगी. कोहरे की वजह से जहां विजिबिलिटी कम होगी वहीं यातायात भी धुंध की वजह से प्रभावित होगा. कोहरे और ओले गिरने से सबसे ज्यादा असर फसलों को होता है. वहीं कोहरे की वजह से यातायात भी प्रभावित होता है. सबसे ज्यादा असर रेल यातायात पर पड़ता है, ट्रेनें घंटों लेट चलती हैं जिससे मुसाफिरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

भूपेश बघेल हैं छत्तीसगढ़ के केयर टेकर सीएम, बीजेपी ने क्यों कही ये बड़ी बात?
कोरबा में गए थे पिकनिक मनाने, लेकिन फंस गए पानी के बहाव में
छत्तीसगढ़ में बड़ी नक्सली घटना, 150 से ज्यादा नक्सलियों ने 15 गाड़ियों में लगाई आग, करोड़ों का नुकसान

कार्तिक पूर्णिमा से बदला मौसम का मिजाज

गौरेला पेंड्रा मरवाही: कार्तिक पूर्णिमा के दिन से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेजी से तापमान में कमी आ रही है. मौसम का असर गौरेला पेंड्रा मरवाही पर भी दिखने लगा है. गांव के लोग अब सर्दी से निपटने के लिए आग का सहारा लेने लगे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान और तेजी से कम होगा. पारा गिरने के साथ साथ अब कोहरे की चादर भी दिखाई देने लगेगी. मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों में हल्की बारिश के आसार भी बन रहे हैं. मौसम के बदलने की वजह मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में सर्दी का बढ़ना और बर्फ गिरना बताया है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक पहाड़ों पर जैसे ही बर्फबारी होगी और सर्दी बढ़ेगी उसका असर मैदानी इलाकों में तुरंत होगा.

बारिश और ओले पहुंचाएंगे नुकसान: वर्तमान में उत्तर भारत के दो राज्यों राजस्थान और पूर्वी मध्यप्रदेश में पश्चिम की ओर से आने वाली सर्द हवाओं का असर साफ देखा जा रहा है. पश्चिम से आने वाले सर्द हवाएं ही छत्तीसगढ़ में सर्दी को बढ़ाने लगी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना बनी हुई है. बारिश और ओले गिरने के बाद सर्दी का सितम और बढ़ जाएगा. न्यूनतम तापमान जहां तेजी से नीचे आएगा वहीं सूर्योदय देर से और सूर्यास्त जल्दी होगा.

कोहरा करेगा परेशान: मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश और ओले गिरने के बाद कोहरे की चादर भी लोगों को परेशान करेगी. कोहरे की वजह से जहां विजिबिलिटी कम होगी वहीं यातायात भी धुंध की वजह से प्रभावित होगा. कोहरे और ओले गिरने से सबसे ज्यादा असर फसलों को होता है. वहीं कोहरे की वजह से यातायात भी प्रभावित होता है. सबसे ज्यादा असर रेल यातायात पर पड़ता है, ट्रेनें घंटों लेट चलती हैं जिससे मुसाफिरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

भूपेश बघेल हैं छत्तीसगढ़ के केयर टेकर सीएम, बीजेपी ने क्यों कही ये बड़ी बात?
कोरबा में गए थे पिकनिक मनाने, लेकिन फंस गए पानी के बहाव में
छत्तीसगढ़ में बड़ी नक्सली घटना, 150 से ज्यादा नक्सलियों ने 15 गाड़ियों में लगाई आग, करोड़ों का नुकसान
Last Updated : Nov 27, 2023, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.