गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में दो अज्ञात शव पाए गए हैं. एक की मौत ट्रेन से गिरकर हुई. वहीं, दूसरे का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया. दोनों मामलों में जीआरपी और गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस जांच में जुटी हुई है. दोनों शवों को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है.
जिलें में दो अलग-अलग जगह से मिले शव: गौरेला पेंड्रा मरवाही में दो अलग-अलग जगह शव पाया गया है. उत्कल एक्सप्रेस से गिरकर एक शख्स की मौत हो गई. इसके बाद ही जीआरपी पेंड्रा रोड की टीम मौके पर पहुंची. शव को जिला अस्पताल में रखवाया गया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं, दूसरा शव पेंड्रा रोड से खोडरी रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के किनारे पाया गया. इस शव की भी शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को जिला अस्पताल में रखवाया गया है. दोनों ही शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
कुछ दिन पहले बलरामपुर में मिला था रिटायर्ड आर्मी का शव: बता दें कि इससे पहले बलरामपुर में रिटायर्ड आर्मी जवान का सड़क पर शव पाया गया था. रिटायर्ड जवान सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसके बाद वो घर नहीं आए. शव पाए जाने से इलाके में खौफ का माहौल था. पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका जाहिर की थी. जवान के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण खून अधिक बह गया था. इससे उनकी मौत हो गई.