ETV Bharat / state

Marwahi Assembly Seat Nomination : मरवाही विधानसभा में 13 नामांकन हुए जमा, 2 नवंबर नाम वापसी का आखिरी दिन

Marwahi Assembly Seat Nomination मरवाही विधानसभा के लिए अब तक 13 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा किए हैं. जिसमें कांग्रेस के बागी नेता गुलाब राज भी शामिल हैं.आपको बता दें कि मरवाही विधानसभा में दूसरे चरण में मतदान 17 नवंबर को होगा. जबकि रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा.Chhattisgarh Assembly Election 2023

Marwahi Assembly Seat Nomination
मरवाही विधानसभा में 13 नामांकन हुए जमा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 30, 2023, 9:12 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही (अनुसूचित जनजाति) के लिए नाम निर्देशन के आखिरी दिन तीन अभ्यर्थियों में गुलाब सिंह राज,आम आदमी पार्टी, और निर्दलीय उम्मीदवार जयराज सिंह ओट्टी और सुखसागर ने नाम निर्देशन फॉर्म लिए. नाम निर्देशन अवधि में कुल 13 अभ्यर्थियों ने रिटर्निंग ऑफिसर के पास अपना नाम निर्देशन फॉर्म जमा किया है.

किन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन : रिटर्निंग ऑफिसर अमित बेक के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही के लिए नाम निर्देशन अवधि में नामांकन फार्म जमा करने वाले अभ्यर्थियों में कृष्ण कुमार ध्रुव इंडियन नेशनल कांग्रेश, प्रणव कुमार मरपच्ची भारतीय जनता पार्टी, रितु पंद्राम गोड़वाना गडतंत्र पार्टी, जयपाल सिंह सलाम लोक समाज पार्टी, गुलाब सिंह राज जेसीसी (जे), शैलेन्द्र कुमार पैकरा निर्दलीय,भाव सिंह वाकरे आम आदमी पार्टी, उर्मिला मार्काे राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी ने नामांकन जमा किया है.वहीं रामदयाल आर्मो निर्दलीय, प्रताप सिंह भानू हमर राज पार्टी, जय सिंह धुर्वे आम आदमी पार्टी, गुलाब सिंह कंवर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार जयराज सिंह ओट्टी शामिल हैं.

स्वर्गीय अजीत जोगी के तस्वीर के साथ रैली : छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के प्रत्याशी गुलाब राज के नामांकन में काफी संख्या में जोगी समर्थकों ने शिरकत की. इस दौरान जोगी समर्थकों ने अपने प्रिय नेता की तस्वीर ट्राइसाइकिल में रखी और उसे आगे रखकर नारे लगाए.इस दौरान हर चौक और चौराहे में अजीत जोगी की तस्वीर वाली ट्राइसाइकिल का स्वागत किया गया.

Postal Ballot In Antagarh Assembly: घने जंगल और नालों को पार कर मतदान कराने पहुंचे मतदान कर्मी
Amit Jogi Contest Elections From Patan: अमित जोगी ने पाटन से ठोकी चुनावी ताल, सीएम भूपेश और सांसद विजय बघेल के साथ होगी टक्कर
Bhupesh Baghel Nomination: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का पाटन सीट से नामांकन, फिर से कांग्रेस सरकार बनने का किया दावा

2 नवंबर है नाम वापस लेने की तारीख : वहीं नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 31 अक्टूबर को होगी. अभ्यर्थियों के नाम लेने की आखिरी तारीख 2 नवंबर निर्धारित है.गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मतदान 17 नवंबर को और मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी.

गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही (अनुसूचित जनजाति) के लिए नाम निर्देशन के आखिरी दिन तीन अभ्यर्थियों में गुलाब सिंह राज,आम आदमी पार्टी, और निर्दलीय उम्मीदवार जयराज सिंह ओट्टी और सुखसागर ने नाम निर्देशन फॉर्म लिए. नाम निर्देशन अवधि में कुल 13 अभ्यर्थियों ने रिटर्निंग ऑफिसर के पास अपना नाम निर्देशन फॉर्म जमा किया है.

किन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन : रिटर्निंग ऑफिसर अमित बेक के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही के लिए नाम निर्देशन अवधि में नामांकन फार्म जमा करने वाले अभ्यर्थियों में कृष्ण कुमार ध्रुव इंडियन नेशनल कांग्रेश, प्रणव कुमार मरपच्ची भारतीय जनता पार्टी, रितु पंद्राम गोड़वाना गडतंत्र पार्टी, जयपाल सिंह सलाम लोक समाज पार्टी, गुलाब सिंह राज जेसीसी (जे), शैलेन्द्र कुमार पैकरा निर्दलीय,भाव सिंह वाकरे आम आदमी पार्टी, उर्मिला मार्काे राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी ने नामांकन जमा किया है.वहीं रामदयाल आर्मो निर्दलीय, प्रताप सिंह भानू हमर राज पार्टी, जय सिंह धुर्वे आम आदमी पार्टी, गुलाब सिंह कंवर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार जयराज सिंह ओट्टी शामिल हैं.

स्वर्गीय अजीत जोगी के तस्वीर के साथ रैली : छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के प्रत्याशी गुलाब राज के नामांकन में काफी संख्या में जोगी समर्थकों ने शिरकत की. इस दौरान जोगी समर्थकों ने अपने प्रिय नेता की तस्वीर ट्राइसाइकिल में रखी और उसे आगे रखकर नारे लगाए.इस दौरान हर चौक और चौराहे में अजीत जोगी की तस्वीर वाली ट्राइसाइकिल का स्वागत किया गया.

Postal Ballot In Antagarh Assembly: घने जंगल और नालों को पार कर मतदान कराने पहुंचे मतदान कर्मी
Amit Jogi Contest Elections From Patan: अमित जोगी ने पाटन से ठोकी चुनावी ताल, सीएम भूपेश और सांसद विजय बघेल के साथ होगी टक्कर
Bhupesh Baghel Nomination: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का पाटन सीट से नामांकन, फिर से कांग्रेस सरकार बनने का किया दावा

2 नवंबर है नाम वापस लेने की तारीख : वहीं नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 31 अक्टूबर को होगी. अभ्यर्थियों के नाम लेने की आखिरी तारीख 2 नवंबर निर्धारित है.गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मतदान 17 नवंबर को और मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.