गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से ही कई क्षेत्रों में बगावत देखने को मिल रही है. कहीं टिकट न मिलने का विरोध, तो कहीं स्थानीय विधायक की मांग को लेकर विरोध हो रहा है. इस बीच गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही विधानसभा सीट में कांग्रेस का अंतर्कलह बार-बार खुलकर सामने आ रहा है. लगातार कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक केके ध्रुव का विरोध क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. इस बीच क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता गुलाब राज ने सोमवार को जोगी कांग्रेस प्रमुख अमित जोगी से मुलाकात की है.
अमित जोगी और रेणु जोगी संग बंद कमरे में बैठक: दरअसल, मरवाही विधानसभा क्षेत्र में विधायक केके ध्रुव के विरोध में हमेशा साथ देने वाले नेता गुलाब राज हैं. इतना ही नहीं इन्होंने क्षेत्र से टिकट को लेकर दावेदारी भी पेश की थी. वहीं, गुलाब राज का जोगी कांग्रेस प्रमुख से मुलाकात कई अटकलों को जन्म दे रहा है. राजनीतिक गलियारों में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता गुलाब राज जेसीसीजे पार्टी में शामिल हो सकते हैं. सोमवार को गुलाब राज अपने अन्य समर्थकों के साथ जोगी बंगले में पहुंचे. यहां तकरीबन एक घंटे तक उन्होंने अमित जोगी ओर रेणु जोगी से बातचीत की.
केके ध्रुव का टिकट कटने तक करेंगे विरोध: जोगी बंगले से बाहर आने के बाद गुलाब राज ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, " हम सब जोगी परिवार का हिस्सा हैं. हम सभी विजयादशमी की शुभकामना देने के लिए जोगी बंगले पर आए थे." वहीं, दल बदलने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं है. अगर कुछ होगा तो जरूर बताउंगा.इसके अलावा केके ध्रुव के लगातार विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस जब तक उनका टिकट कैंसिल नहीं करती हमारा विरोध जारी रहेगा."
बता दें कि लगातार मरवाही क्षेत्र में केके ध्रुव का विरोध देखने को मिल रहा है. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता का इस तरह अमित जोगी से घंटों बंद कमरे में बातचीत करना. कई अटकलों को जन्म दे रहा है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नाराजगी का असर कांग्रेस के वोट बैंक पर पड़ सकता है.