ETV Bharat / state

पेंड्रा में व्यापारियों के गोदामों पर प्रशासन की छापेमारी, 120 क्विंटल अवैध धान जब्त

Illegal Paddy Seized In Pendra मंगलवार को पेण्ड्रा में प्रशासन ने तीन व्यापारियों के गोदामों पर छापेमार कार्रवाई की है. जहां से प्रशासन की टीम ने अवैध रुप से भंडारित 120 क्विंटल धान जब्त किया है. तीनों व्यापारियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Illegal Paddy Seized In Pendra
व्यापारियों के गोदामों से अवैध धान जब्त
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2024, 10:26 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिला प्रशासन को इन गोदामों में अवैध तरीके से धान भंडारित करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद प्रशासन ने पेण्ड्रा इलाके में तीन व्यापारियों के गोदामों पर छापेमार कार्रवाई की है. इस दौरान 120 क्विंटल अवैध तरीके से भंडारण किया गया धान जब्त किया गया है. तीनों मामलों में व्यापारियों के खिलाफ पुलिस ने मंदी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस व्यापारियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

इन व्यापारियों के ठिकानों पर मारा रेड: थोक मंडी व्यापारी के गोदाम में स्टॉक से अधिक धान पाए जाने पर पेंड्रा में रतनलाल गोयनका के गोदाम पर छापेमारी की गई है. जहां से 50 क्विंटल (125 बोरी) धान एवं विकास ट्रेडिंग कंपनी से 20 क्विंटल (50 बोरी) धान जब्त किया गया है. इसके अलावा बिना मंडी लाइसेंस के धान की खरीदी-बिक्री करने पर कमलेश कुमार शुक्ला के लटकोनी गोदाम में छापा मारा गया है. जहां अवैध रुप से भंडारित 50 क्विंटल (130 बोरी) धान जब्त किया गया है. कार्रवाई के लिए गठित संयुक्त जांच दल में तहसीलदार पेंड्रा सुनील कुमार ध्रुव, खाद्य निरीक्षक जितेंद्र वासुदेव एवं मंडी सचिव ध्रुव कैवर्त शामिल हैं.

अवैध धान भंडारण के खिलाफ एक्शन: दरअसल, छत्तीसगढ़ में पिछले साल 1 नवंबर 2023 से धान खरीदी की शुरुआत हो गई है. जिसके बाद से प्रदेश में अवैध तरीके से धान का भंडारण करने का सिलसिला शुरु हो गया है. जिसके खिलाफ प्रदेश की पुलिस, प्रशासन और खाद्य विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले में रिकार्ड धान खरीदी होने के बाद अब प्रशासन लगातार अवैध तरीके से धान का भंडारण करने के मामले में कार्रवाई कर रही है. प्रशासन लगातार आकस्मिक निरीक्षण कर संदेहियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है. इसी क्रम में मंगलवार को पेण्ड्रा में प्रशासन ने तीन व्यापारियों के गोदामों में छापेमारी कर अवैध तरीके से भंडारित 120 के क्विंटल धान जब्त किया है.

दुर्ग में नशे के सिंडिकेट का भंडाफोड़, करोड़ों की नशीली दवाइयां बरामद
बर्फानी धाम के पुजारी को मिला अयोध्या के राम मंदिर उद्घाटन समारोह का निमंत्रण
मंत्री रामविचार नेताम ने आवासीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिला प्रशासन को इन गोदामों में अवैध तरीके से धान भंडारित करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद प्रशासन ने पेण्ड्रा इलाके में तीन व्यापारियों के गोदामों पर छापेमार कार्रवाई की है. इस दौरान 120 क्विंटल अवैध तरीके से भंडारण किया गया धान जब्त किया गया है. तीनों मामलों में व्यापारियों के खिलाफ पुलिस ने मंदी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस व्यापारियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

इन व्यापारियों के ठिकानों पर मारा रेड: थोक मंडी व्यापारी के गोदाम में स्टॉक से अधिक धान पाए जाने पर पेंड्रा में रतनलाल गोयनका के गोदाम पर छापेमारी की गई है. जहां से 50 क्विंटल (125 बोरी) धान एवं विकास ट्रेडिंग कंपनी से 20 क्विंटल (50 बोरी) धान जब्त किया गया है. इसके अलावा बिना मंडी लाइसेंस के धान की खरीदी-बिक्री करने पर कमलेश कुमार शुक्ला के लटकोनी गोदाम में छापा मारा गया है. जहां अवैध रुप से भंडारित 50 क्विंटल (130 बोरी) धान जब्त किया गया है. कार्रवाई के लिए गठित संयुक्त जांच दल में तहसीलदार पेंड्रा सुनील कुमार ध्रुव, खाद्य निरीक्षक जितेंद्र वासुदेव एवं मंडी सचिव ध्रुव कैवर्त शामिल हैं.

अवैध धान भंडारण के खिलाफ एक्शन: दरअसल, छत्तीसगढ़ में पिछले साल 1 नवंबर 2023 से धान खरीदी की शुरुआत हो गई है. जिसके बाद से प्रदेश में अवैध तरीके से धान का भंडारण करने का सिलसिला शुरु हो गया है. जिसके खिलाफ प्रदेश की पुलिस, प्रशासन और खाद्य विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले में रिकार्ड धान खरीदी होने के बाद अब प्रशासन लगातार अवैध तरीके से धान का भंडारण करने के मामले में कार्रवाई कर रही है. प्रशासन लगातार आकस्मिक निरीक्षण कर संदेहियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है. इसी क्रम में मंगलवार को पेण्ड्रा में प्रशासन ने तीन व्यापारियों के गोदामों में छापेमारी कर अवैध तरीके से भंडारित 120 के क्विंटल धान जब्त किया है.

दुर्ग में नशे के सिंडिकेट का भंडाफोड़, करोड़ों की नशीली दवाइयां बरामद
बर्फानी धाम के पुजारी को मिला अयोध्या के राम मंदिर उद्घाटन समारोह का निमंत्रण
मंत्री रामविचार नेताम ने आवासीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.