गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा शुरू हो चुकी है. जशपुर से निकली भाजपा की परिवर्तन यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाई गई थी. ये परिवर्तन यात्रा अब 20 सितंबर बुधवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले पहुंचेगी.
केंद्रीय मंत्री तोमर और अनुराग ठाकुर होंगे शामिल: गौरेला पेंड्रा मरवाही के बरौर में शाम 4 बजे बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया जाएगा. शाम 4:30 बजे मरवाही के दुर्गा पंडाल में विशाल आमसभा है. जिसमें केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, खेल, युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर शिरकत करेंगे. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व सांसद रामविचार नेताम, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव भी आमसभा को सम्बोधित करेंगे.
21 सितम्बर को कोटमी पहुंचेगी यात्रा: परिवर्तन यात्रा मरवाही में रात को ठहरेगी. जिसके बाद 21 सितम्बर की सुबह से मरवाही के श्री राधाकृष्ण मंदिर में दर्शन के बाद यात्रा सुबह 10 बजे अपने अगले पड़ाव के लिए निकल जाएगी. यात्रा सुबह साढ़े 10 बजे कोटमी पहुंचेगी. भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता द्वारा परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया जाएगा. कोटमी से यात्रा कोरबा के पसान होते हुए कटघोरा की ओर रवाना हो जाएगी. परिवर्तन यात्रा और आमसभा को सफल बनाने के लिये भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगातार गांव गांव में संपर्क कर रहे हैं.