गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की सीमा पर दहशतगर्दी फैला रहे एक शख्स को मरवाही पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पेशे से ट्रक ड्राइवर है.जिस पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती गांवों में देसी कट्टा दिखाकर लोगों को धमकाने का आरोप है.पुलिस ने आरोपी के पास से देसी कट्टा समेत एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
कहां से आरोपी की हुई गिरफ्तारी ? : मरवाही थाना क्षेत्र के देवगवा गांव में आरोपी ने कुछ ग्रामीणों को देसी कट्टा दिखाकर धमकाया था.जिसकी सूचना पुलिस तक पहुंची. पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि गांव में रहने वाला रमेश सिंह पेशे से ट्रक ड्राइवर है. जो लोगों को देसी कट्टा दिखाकर डरा रहा है. ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद देवगवा गांव में पुलिस की टीम पहुंची.लेकिन आरोपी पुलिस को देखते ही छिप गया. फिर पुलिस ने गांव में दबिश देकर आरोपी को उसके घर से हिरासत में ले लिया.
पुलिस को किया गुमराह : आरोपी को जब पुलिस ने हिरासत में लिया तो वो अपने पास देसी कट्टा होने की बात से इनकार करता रहा.पुलिस को कई बार आरोपी ने गुमराह करने की कोशिश की.लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे रमेश सिंह टूट गया.जिसके बाद उसने खुद के पास कट्टा होने की जानकारी दी.
ससुर की हत्या करने वाली बहू को मिली उम्रकैद की सजा |
मरवाही में ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार |
हत्या और लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार |
कहां से लाया था कट्टा ? : मरवाही थाना क्षेत्र की पुलिस के मुताबिक आरोपी कोयला लेकर हाईवा से मध्यप्रदेश के सीधी और सिंगरौली आता जाता है .जहां उसे बिहार के एक ट्रक ड्राइवर ने देसी कट्टा और कारतूस दिखाया.इसके बाद आरोपी ने कट्टा और कारतूस 2000 रुपए में खरीद लिया. आरोपी के जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने कट्टा और कारतूस बरामद किया.इसके बाद 24 साल के रमेश सिंह को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार करके जेल दाखिल कराया.