ETV Bharat / state

Elephant Terror in Marwahi :मरवाही में एमपी से वापस आए उत्पाती हाथी,ग्रामीणों की फसलों को पहुंचाया नुकसान - गौरेला पेंड्रा मरवाही

Elephant Terror in Marwahi गौरेला पेंड्रा मरवाही के मरवाही वन परिक्षेत्र में एमपी से आए दो हाथी उत्पात मचा रहे हैं.बीती रात हाथियों ने वन परिक्षेत्र कार्यालय के आसपास उत्पात मचाया.बताया जा रहा है कि 5 हाथियों के दल से बिछड़कर ये दो हाथी भटक रहे हैं. जो कभी एमपी तो कभी छत्तीसगढ़ में उत्पात मचाते हैं.Marwahi forest division

Elephant Terror in Marwahi
मरवाही में एमपी से वापस आए उत्पाती हाथी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 19, 2023, 1:57 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 2:38 PM IST

मरवाही में एमपी से वापस आए उत्पाती हाथी

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही वन मंडल में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दो दिनों से एमपी की सीमा से दाखिल हुए दो हाथी उत्पात मचा रहा है.हाथी का दल पहले एमपी की सीमा में वापस चला गया था.लेकिन वापस मरवाही वन मंडल के रास्ते छत्तीसगढ़ में दाखिल हो गया है. ये दो हाथी मरवाही के ग्रामीण इलाकों में उत्पात मचाए हुए हैं.कई किसानों की फसल दोनों हाथियों ने बर्बाद कर दी है.

रिहायशी इलाके में घुसा हाथी :बुधवार देररात दो हाथी मरवाही के रिहायशी इलाके में दाखिल हुए. इसके बाद हाथियों ने वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में उत्पात मचाया. आपको बता दें कि पिछले एक माह से अधिक समय से छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मंडल और मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में 5 हाथियों का दल लगातार उत्पात मचा रहा था. जिसके बाद ये 5 जंगली हाथी मध्यप्रदेश की सीमा में दाखिल हो गए थे. लेकिन 5 हाथियों का दल दो समूहों में बंट गया. जिसके बाद तीन हाथियों का दल लंबे समय से मध्यप्रदेश में ही मौजूद है. वहीं दो हाथी एमपी और छत्तीसगढ़ की सीमा में उत्पात मचा रहे हैं.

एमपी सीमा से दाखिल हुए हाथी : दो दिन पहले रात के समय झुंड से भटके दो हाथी मरवाही वन परिक्षेत्र के गुजरनाला होते हुए मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में दाखिल हो गए थे. लेकिन गुरुवार को फिर छत्तीसगढ़ की सीमा में दाखिल होकर दिन में ग्रामीणों की कई एकड़ फसल को चौपट कर दिया.मरवाही के पास के जंगल मे आराम करने के बाद ये 2 हाथी रात में मरवाही के रिहायशी इलाके में दाखिल हुए.फिर जमकर उत्पात मचाते हुए मरवाही वन परिक्षेत्र के कार्यालय पहुंचे.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथियों की मस्ती
एमपी से आए पांच हाथियों ने मरवाही में जमकर मचाया उत्पात
कोरबा में हाथियों का दल, रिहायशी इलाके में डर का माहौल

वन अमला मौके पर मुस्तैद : दोनों जंगली हाथियों के शहरी क्षेत्र में पहुंचने के बाद हड़कंप मच गया है. काफी संख्या में ग्रामीण भी सड़कों पर इकट्ठा होने लगे थे. इस दौरान जानकारी मिलने पर वन अमला वनपरिक्षेत्र कार्यालय के आसपास मौजूद गांवों में तैनात हुआ.वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित करते हुए हाथियों के पास जाने से रोक रही है. फिलहाल दोनों हाथियों का लोकेश मरवाही के पास दर्री टोला में है.जहां ये उत्पात मचाने के बाद आराम कर रहे हैं.

मरवाही में एमपी से वापस आए उत्पाती हाथी

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही वन मंडल में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दो दिनों से एमपी की सीमा से दाखिल हुए दो हाथी उत्पात मचा रहा है.हाथी का दल पहले एमपी की सीमा में वापस चला गया था.लेकिन वापस मरवाही वन मंडल के रास्ते छत्तीसगढ़ में दाखिल हो गया है. ये दो हाथी मरवाही के ग्रामीण इलाकों में उत्पात मचाए हुए हैं.कई किसानों की फसल दोनों हाथियों ने बर्बाद कर दी है.

रिहायशी इलाके में घुसा हाथी :बुधवार देररात दो हाथी मरवाही के रिहायशी इलाके में दाखिल हुए. इसके बाद हाथियों ने वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में उत्पात मचाया. आपको बता दें कि पिछले एक माह से अधिक समय से छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मंडल और मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में 5 हाथियों का दल लगातार उत्पात मचा रहा था. जिसके बाद ये 5 जंगली हाथी मध्यप्रदेश की सीमा में दाखिल हो गए थे. लेकिन 5 हाथियों का दल दो समूहों में बंट गया. जिसके बाद तीन हाथियों का दल लंबे समय से मध्यप्रदेश में ही मौजूद है. वहीं दो हाथी एमपी और छत्तीसगढ़ की सीमा में उत्पात मचा रहे हैं.

एमपी सीमा से दाखिल हुए हाथी : दो दिन पहले रात के समय झुंड से भटके दो हाथी मरवाही वन परिक्षेत्र के गुजरनाला होते हुए मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में दाखिल हो गए थे. लेकिन गुरुवार को फिर छत्तीसगढ़ की सीमा में दाखिल होकर दिन में ग्रामीणों की कई एकड़ फसल को चौपट कर दिया.मरवाही के पास के जंगल मे आराम करने के बाद ये 2 हाथी रात में मरवाही के रिहायशी इलाके में दाखिल हुए.फिर जमकर उत्पात मचाते हुए मरवाही वन परिक्षेत्र के कार्यालय पहुंचे.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथियों की मस्ती
एमपी से आए पांच हाथियों ने मरवाही में जमकर मचाया उत्पात
कोरबा में हाथियों का दल, रिहायशी इलाके में डर का माहौल

वन अमला मौके पर मुस्तैद : दोनों जंगली हाथियों के शहरी क्षेत्र में पहुंचने के बाद हड़कंप मच गया है. काफी संख्या में ग्रामीण भी सड़कों पर इकट्ठा होने लगे थे. इस दौरान जानकारी मिलने पर वन अमला वनपरिक्षेत्र कार्यालय के आसपास मौजूद गांवों में तैनात हुआ.वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित करते हुए हाथियों के पास जाने से रोक रही है. फिलहाल दोनों हाथियों का लोकेश मरवाही के पास दर्री टोला में है.जहां ये उत्पात मचाने के बाद आराम कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 19, 2023, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.