गौरेला पेंड्रा मरवाही: जीपीएम जिले में मिचोंग तूफान का खासा असर दिखाई दे रहा है. यहां पिछले 3 दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है. जिससे सब्जी और खेतो में काट कर रखे फसलों के खराब होने की चिंता अब किसानों को सता रही है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम साफ होने पर ठंड अपने पूरे शबाब पर रहेगा.
मिचोंग तूफान का जीपीएम में दिखा असर: मिचोंग तूफान का जिले में ख़ासा असर देखने को मिला है. यहां पिछ्ले 3 दिनों से रुक रुककर बारिश जारी है. जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. ग्रामीण इलाकों में तो अच्छी खासी ठंड महसूस होने लगी है. रायपुर मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार जिले के अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी तो होगी, लेकिन मौसम के साफ होने के बाद एक बार फिर ठंड अपने पूरे शबाब पर आ जाएगा. जिसके बाद यहां शीतलहर का असर देखने को मिलेगा. साथ ही जिले के तापमान में भी गिरावट आएगी.
बारिश से किसानों की चिंता बढ़ी: बेमौसम बरसात ने जिले के किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बारिश के चलते किसानों की फसल खराब होने की संभावना बढ़ गई है. धान की कटाई अभा जारी है. साथ ही फसल काटकर खेतो-खलिहालो में रखे फसलों के खराब होने का भी डर किसानों को सता रहा है. ऐसा होने पर किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. हालांकि, रायपुर मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने की बात कही है.