गौरेला पेंड्रा मरवाही: विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन बचे हैं. चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. इस बीच मरवाही विधानसभा सीट जो कि जोगी कांग्रेस का गढ़ रहा है, इस पर विधायक केके ध्रुव ने अपने दावेदारी पेश की है. मरवाही विधायक केके ध्रुव ने ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में टिकट के लिए शनिवार को फार्म जमा किया है.
हाईप्रोफाइल सीट रहा है मरवाही: मरवाही विधानसभा सीट बिलासपुर संभाग में पड़ता है. इस सीट पर वोटरों की कुल संख्या 1,68,305 है. मरवाही सीट हाईप्रोफाइल सीट रही है. इस सीट पर साल 2003 में छत्तीसगढ़ गठन के बाद से जोगी परिवार का कब्जा रहा है. अजीत जोगी पहले भी दो बार इस सीट से जीत हासिल किए थे. इसी हाई प्रोफाइल सीट पर मरवाही विधायक केके ध्रुव ने दावेदारी पेश की है. केके ध्रुव ने कांग्रेस कार्यालय मरवाही में अपने समर्थकों के साथ जाकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बेचू अहिरेश को फार्म भरकर दिया और अपनी दावेदारी पेश की.
आलाकमान तय करेंगे प्रत्याशी: बता दें कि कांग्रेस के दावेदारों को 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में ही टिकट के लिए आवेदन करना है. टिकट बंटवारे पर कुमारी शैलजा ने साफ कहा है कि पार्टी और नेतृत्व के प्रति निष्ठा और जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा. दावेदारों की सूची हाई कमान को भेजी जाएगी. उससे ही प्रत्याशियों का चयन होगा.