गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को है. जबकि दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को है. इस बीच 20 अक्टूबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख थी. 21 अक्टूबर शनिवार से दूसरे चरण के मतदान के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है. शनिवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही के मरवाही विधानसभा क्षेत्र में 4 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है. इनमें एक मरवाही विधायक केके ध्रुव भी हैं. मरवाही विधायक ने शनिवार को फॉर्म खरीद कर अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया. जबकि अन्य तीन प्रत्याशियों ने महज फार्म खरीदा है.
विरोध के बीच केके ध्रुव ने दाखिल किया नामांकन:दरअसल, कुछ दिनों पहले से ही मरवाही विधायक के खिलाफ क्षेत्र में विरोध देखने को मिल रहा है. अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता क्षेत्र में विधायक के विरोध में हैं. सब नेताओं ने केके ध्रुव का टिकट कैंसिल करने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा. क्षेत्र के अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि केके ध्रुव बाहरी हैं. क्षेत्रवासी स्थानीय विधायक की मांग कर रहे हैं. वहीं, इन विरोधों को देखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने शनिवार को फॉर्म खरीदने के बाद फॉर्म भरकर जमा कर दिया.
बता दें कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र से 4 नेताओं ने नामांकन फॉर्म खरीदा है. इनमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से ऋतु पन्द्राम, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से कृष्ण कुमार ध्रुव, बीजेपी से प्रणव कुमार मरपच्ची, हमर राज पार्टी के प्रताप सिंह भानु और कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने भी नामांकन फॉर्म लिया है. इनमें कांग्रेस प्रत्याशी ने शनिवार को भी फॉर्म जमा कर दिया. वहीं, 30 तक नामांकन दाखिल की अंतिम तिथि है.