गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा में मतदान से पहले मतदान दल के कर्मचारियों ने मॉक पोल कर मशीनों की जांच की. मॉक पोल के दौरान बूथ नंबर 2 पर ईवीएम मशीन में खराबी पकड़ी गई. मशीन के खराब होने की सूचना तुरंत चुनाव आयोग के अधिकारियों को दी गई. आयोग के अधिकारियों ने मतदान दल को कहा कि वो रिजर्व EVM लगाकर मॉक पोल करें. मतदान दल के मुताबिक मॉक पोल के दौरान मशीन से पर्ची नहीं निकल रही थी. मशीन बदलने के बाद मॉक पोल किया गया फिर वोटिंग शुरु हुई.
EVM को बदला गया: भारी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु हो चुका है. मतदान केंद्रों पर लोगों की सुबह से ही भारी भीड़ वोट डालने के लिए जुट गई है. मतदाता लंबी लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी पर वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं. पेंड्रा के 30 नंबर मतदान केंद्र पर वोटिंग से पहले मॉक पोल किया गया. मॉक पोल मेें ईवीएम से वोटिंग के बाद निकलने वाली पर्ची नहीं निकली. इस बात की जानकारी अधिकारियों को दी गई. अधिकारियों के निर्देश पर तुरंत रिजर्व ईवीएम से मॉक पोल की टेस्टिंग की गई. जिसके बाद मतदान शुरु हुआ.
मॉक पोल के बाद वोटिंग शुरु: वोटिंग शुरु होने से पहले मॉक पोल करने की प्रक्रिया होती है. मॉक पोल से ये पता चलता है कि जिस ईवीएम के जरिए वोट होने हैं वो सही से काम कर रहा या नहीं. जैसे ही मतदान दल को पता लगता है कि ईवीएम में कोई तकनीकी दिक्कत है उसी वक्त रिजर्व ईवीएम को इंस्टाल कर उससे वोट कराने की प्रक्रिया शुरु की जाती है. चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर एक्स्ट्रा ईवीएम मशीन दिए हैं जिससे अगर कोई खराबी आए तो उसे तुरंत बदला जा सके.