गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जिले के 6 कार्यकर्ताओं पर निष्कासन कार्रवाई की है. जिले में अनुसूचित जनजाति पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी वर्तमान में जेसीसीजे पार्टी चुनाव लड़ रहे हैं. उनके साथ 5 और लोगों पर कांग्रेस पार्टी ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी काम करने के आरोप में निष्कासन कार्रवाई की है. संगठन ने सभी 6 लोगों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
6 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित:मामले में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव की सहमति और प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह केदू की अनुशंसा पर 6 लोगों को कांग्रेस ने 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है. जिन नेताओं पर कार्रवाई की गई है. उनमें गुलाब सिंह राज हैं, जो कांग्रेस पार्टी से बगावत कर जेसीसीजे की टिकट पर मरवाही विधानसभा से चुनावी मैदान में हैं. वही शंकर पटेल, मुद्रिका सिंह सर्राठी, अजीत सिंह श्याम, नारायण सिंह, गुलाब सिंह आर्मो को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. वहीं, निष्कासित नेताओं का कहना है कि हमने तो पहले ही कांग्रेस पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. अब पार्टी ने हम पर निष्कासन की कार्रवाई की है.
ये है निष्कासन का कारण: दरअसल, जिले के मरवाही विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर टिकट फाइनल होने के बाद से कांग्रेस की अंतर्कलह सामने आ रही थी. मरवाही में कांग्रेस ने केके ध्रुव को टिकट दिया था. जिसका कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था. इस विरोध की चर्चा काफी थी. इसके बाद विरोध के दौरान खुद को कांग्रेस का दावेदार बताने वाले गुलाब सिंह ने पार्टी से बगावत कर जोगी कांग्रेस की सदस्यता ले ली. फिलहाल गुलाब सिंह जोगी कांग्रेस पार्टी से मरवाही विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं.