ETV Bharat / state

नौतपे के बीच मूसलाधार बारिश, दुकान का छज्जा गिरने से युवक गंभीर घायल

मंगलवार शाम को अचानक हुई मूसलाधार बारिश जहां एक ओर कुछ लोगों के लिए राहत लाई तो एक युवक पर मुसीबत बनकर टूट पड़ी. बारिश की वजह से दुकान का छज्जा टूट गया, जिससे उसके नीचे खड़ा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

author img

By

Published : May 29, 2019, 11:25 AM IST

Updated : May 29, 2019, 11:56 AM IST

नौतपे के बीच मूसलाधार बारिश


गरियाबंदः चिलचिलाती धूप के बाद मंगलवार शाम को अचानक हुई मूसलाधार बारिश जहां एक ओर कुछ लोगों के लिए राहत लाई तो एक युवक पर मुसीबत बनकर टूट पड़ी. बारिश की वजह से दुकान का छज्जा टूट गया, जिससे उसके नीचे खड़ा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

नौतपे के बीच मूसलाधार बारिश

भरभरा कर गिर गया छज्जा
बता दें कि जो बरसात बाकी लोगों के लिए राहत लेकर आई वहीं बरसात रसीला गांव के उमेश राजपूत के लिए मुसीबत का सबब बन गई. तेज बरसात से बचने के लिए लोग गरियाबंद बस स्टैंड के समीप रसेला गांव के सामने टीन शेड के नीचे खड़े हो गए. लेकिन कुछ ही देर में उसी दुकान के ऊपर की मंजिल बड़ा सा छज्जा भरभरा कर नीचे गिर गया. जिसकी वजह से युवक उसमें दब गया.

युवक को आई गंभीर चोट
ग्रामीणों की मदद से युवक को मलबे से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां उसके सिर पर आई गंभीर चोटों को देखते हुए टांके लगाए गए हैं. वहीं प्राथमिक उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है.


गरियाबंदः चिलचिलाती धूप के बाद मंगलवार शाम को अचानक हुई मूसलाधार बारिश जहां एक ओर कुछ लोगों के लिए राहत लाई तो एक युवक पर मुसीबत बनकर टूट पड़ी. बारिश की वजह से दुकान का छज्जा टूट गया, जिससे उसके नीचे खड़ा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

नौतपे के बीच मूसलाधार बारिश

भरभरा कर गिर गया छज्जा
बता दें कि जो बरसात बाकी लोगों के लिए राहत लेकर आई वहीं बरसात रसीला गांव के उमेश राजपूत के लिए मुसीबत का सबब बन गई. तेज बरसात से बचने के लिए लोग गरियाबंद बस स्टैंड के समीप रसेला गांव के सामने टीन शेड के नीचे खड़े हो गए. लेकिन कुछ ही देर में उसी दुकान के ऊपर की मंजिल बड़ा सा छज्जा भरभरा कर नीचे गिर गया. जिसकी वजह से युवक उसमें दब गया.

युवक को आई गंभीर चोट
ग्रामीणों की मदद से युवक को मलबे से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां उसके सिर पर आई गंभीर चोटों को देखते हुए टांके लगाए गए हैं. वहीं प्राथमिक उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है.

Intro:नौतपे के बीच हुई मूसलाधार बारिश से दुकान का छज्जा गिरा नीचे दबकर युवक घायल



गरियाबंदः-- गरियाबंद में दिनभर चिलचिलाती धूप के बाद मंगलवार शाम अचानक तेज मूसलाधार बारिश हुई 1 घंटे तक चली बारिश के बीच लोग यहां वहां बारिश से बचने पनाह लेते नजर आए लेकिन इन सबके बीच बस स्टैंड की एक दुकान का की छत का छज्जा भरभरा कर नीचे गिर पड़ा नीचे टीन शेड को चीरते हुए ऊपर का मलबा जब नीचे गिरा तो एक व्यक्ति मलबे में दब गया एवं बुरी तरह घायल हो गया कुछ मिनट में उसे मलबे से बाहर निकाल आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां सर में आई गंभीर चोट के चलते उसे रायपुर रेफर किया जा रहा है


Body:नौतपा की गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था आज नौतपे के पांचवे दिन पारा चढ़कर 45 डिग्री पहुंच चुका था लोग गर्मी से बेहद परेशान थे पंखा कूलर गर्मी से राहत नहीं दे पा रहे थे वहीं बाहर की चिलचिलाती धूप में निकलने से लोग कतरा रहे थे और गर्मी से राहत पाना चाहते थे
नौतपा की गर्मी से व्याकुल गरियाबंद के लोगों ने आज उस वक्त राहत भरी सांस ली जब शाम 5:00 बजे के करीब घुमड़ घुमड़ कर काले बादल आने लगे फिर यह बादल बरसे और ऐसे बरसे की हर तरफ पानी ही पानी हो गया गरियाबंद के गली मोहल्ले और खेल मैदान में घंटे भर पानी भरा रहा लगभग 1 घंटे तक हुई बरसात ने लोगों को गर्मी से काफी राहत दी

जो बरसात बाकी लोगों के लिए राहत लेकर आई वहीं बरसात रसीला गांव के उमेश राजपूत के लिए मुसीबत का कारण बन गई तेज बरसात से बचने गरियाबंद बस स्टैंड के समीप रसेला गांव के सरपंच पति डिगे स्वर एवं उमेश राजपूत अनिल पान सेंटर के सामने टीन के सेट के नीचे खड़े हो गए लेकिन कुछ ही देर में उसी दुकान के ऊपर की मंजिल के ऊपर की छत का बड़ा सा छज्जा भरभरा कर नीचे आ गिरा जिसके चलते उमेश राजपूत नाम का रसीला गांव का युवक छज्जे के मलबे में दबकर रह गया इस मलबे के साथ-साथ दुकान का सामान और टिन का सेट भी युवक के ऊपर गिरा हुआ था मलबे में से युवक को निकालने कुछ ही मिनट लगे और आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसके सर पर आई गंभीर चोटों को देखते हुए उसे कई टांके लगाए गए वहीं रायपुर रेफर किया गया।Conclusion:बाइट--प्रकाश निर्मलकर स्थानीय निवासी

बाइट--डिगेंद्र ठाकुर घायल का साथी
Last Updated : May 29, 2019, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.