गरियाबंदः चिलचिलाती धूप के बाद मंगलवार शाम को अचानक हुई मूसलाधार बारिश जहां एक ओर कुछ लोगों के लिए राहत लाई तो एक युवक पर मुसीबत बनकर टूट पड़ी. बारिश की वजह से दुकान का छज्जा टूट गया, जिससे उसके नीचे खड़ा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
भरभरा कर गिर गया छज्जा
बता दें कि जो बरसात बाकी लोगों के लिए राहत लेकर आई वहीं बरसात रसीला गांव के उमेश राजपूत के लिए मुसीबत का सबब बन गई. तेज बरसात से बचने के लिए लोग गरियाबंद बस स्टैंड के समीप रसेला गांव के सामने टीन शेड के नीचे खड़े हो गए. लेकिन कुछ ही देर में उसी दुकान के ऊपर की मंजिल बड़ा सा छज्जा भरभरा कर नीचे गिर गया. जिसकी वजह से युवक उसमें दब गया.
युवक को आई गंभीर चोट
ग्रामीणों की मदद से युवक को मलबे से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां उसके सिर पर आई गंभीर चोटों को देखते हुए टांके लगाए गए हैं. वहीं प्राथमिक उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है.