ETV Bharat / state

गरियाबंद में नहाने के दौरान महानदी में सात युवक बहे, पांच को बचाया गया, एक का शव बरामद - गरियाबंद के पितईबंद एनिकट में हादसा

गरियाबंद के पितईबंद एनिकट में नहाने के दौरान 7 युवक बह गए थे. जिसमें 5 को सुरक्षित निकाल लिया गया था. जबकि एक का शव बरामद हुआ है. एक की तलाश जारी (youth flowed in Mahanadi while bathing in Gariaband ) है.

Accident while taking bath in Gariaband
गरियाबंद में नहाने के दौरान हादसा
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 2:11 PM IST

गरियाबंद: गरियाबंद में गुरुवार को पितईबंद एनिकट में नहाने के दौरान 7 युवक महानदी की धार में बह गए. किसी तरह 5 युवकों को बचा लिया गया. हालांकि दो युवक तेज धार में बह गए. जिसमें एक का शव आज सुबह बरामद कर लिया गया है. एक की तलाश जारी है. (Accident in Pitaiband Anicut of Gariaband)

गरियाबंद में नहाने के दौरान महानदी में सात युवक बहे

महानदी में नहाने के दौरान हादसा: अभी भी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम नदी में बहे युवक को तलाश रही है. छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से जमकर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से राज्य की सबसे बड़ी नदी महानदी उफान पर है.

7 युवक पानी के तेज बहाव में बहे: हादसे की सूचना मिलने पर जिला पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंच गए थे. बोट के जरिए रेक्स्यू टीम ने बड़ी मशक्कत से एनिकट में फंसे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि महानदी में बढ़ते जल स्तर को देखने के लिए सुबह से लोग आ रहे हैं. लेकिन 7 युवक नहाने एनिकट के बीच चले गए और किसी को तेज बहाव से बचने का मौका नहीं मिला. अभी महानदी का जल स्तर बढ़ ही रहा है. प्रशासन की ओर से अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

यह भी पढ़ें: बस्तर में बारिश के बीच टीकाकरण: ताकि ना पड़े कोई बीमार

एक की तलाश है जारी: नदी के तेज बहाव में बहे दो युवकों में एक का शव मिल गया है जबकि एक की तलाश जारी है. जिले के एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि महानदी में जलस्तर अधिक होने के कारण पुलिस और प्रशासन को रेस्क्यू अभियान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

गरियाबंद: गरियाबंद में गुरुवार को पितईबंद एनिकट में नहाने के दौरान 7 युवक महानदी की धार में बह गए. किसी तरह 5 युवकों को बचा लिया गया. हालांकि दो युवक तेज धार में बह गए. जिसमें एक का शव आज सुबह बरामद कर लिया गया है. एक की तलाश जारी है. (Accident in Pitaiband Anicut of Gariaband)

गरियाबंद में नहाने के दौरान महानदी में सात युवक बहे

महानदी में नहाने के दौरान हादसा: अभी भी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम नदी में बहे युवक को तलाश रही है. छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से जमकर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से राज्य की सबसे बड़ी नदी महानदी उफान पर है.

7 युवक पानी के तेज बहाव में बहे: हादसे की सूचना मिलने पर जिला पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंच गए थे. बोट के जरिए रेक्स्यू टीम ने बड़ी मशक्कत से एनिकट में फंसे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि महानदी में बढ़ते जल स्तर को देखने के लिए सुबह से लोग आ रहे हैं. लेकिन 7 युवक नहाने एनिकट के बीच चले गए और किसी को तेज बहाव से बचने का मौका नहीं मिला. अभी महानदी का जल स्तर बढ़ ही रहा है. प्रशासन की ओर से अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

यह भी पढ़ें: बस्तर में बारिश के बीच टीकाकरण: ताकि ना पड़े कोई बीमार

एक की तलाश है जारी: नदी के तेज बहाव में बहे दो युवकों में एक का शव मिल गया है जबकि एक की तलाश जारी है. जिले के एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि महानदी में जलस्तर अधिक होने के कारण पुलिस और प्रशासन को रेस्क्यू अभियान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.