गरियाबंद: लॉकडाउन के बावजूद सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. गरियाबंद के फिंगेश्वर छूरा मार्ग पर बोडराबांधा में बाइक सवार दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया. बाइक सवार दोनों युवक शादी के टिकावन कार्यक्रम से लौट रहा था. इसी बीच बाइक सवार बैल से टकरा गया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को इलाज के लिए छूरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले पर छूरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जांजगीर से बिलासपुर जा रही एंबुलेंस सड़क हादसे का शिकार, 2 की मौत
जानकरी के अनुसार पूरी घटना रात सवा आठ बजे के आसपास की है. जब ढाहर सिंह निषाद और जितेंद्र कुमार निषाद बाइक पर सवार होकर एक शादी के टिकावन कार्यक्रम में शामिल होकर वापस फिंगेश्वर से छूरा की ओर जा रहा था. बताया जा रहा युवक की बाइक की हेड लाइट कमजोर थी. जिसके कारण बोडराबांधा के पास उनकी बाइक सड़क पर बैठे आवारा बैल से टकरा गई. जिसमें ढाहर सिंह के सिर में चोट लगने से मौत हो गई. हादसे में जितेंद्र को भी चोटें आई है.
सिर में चोट लगने से हुई मौत
छूरा थाना प्रभारी संतोष भुआर्य ने बताया कि जितेंद्र कुमार बाइक चला रहा था और ढाहर सिंह उसके पीछे बैठा हुआ था. रास्ते में अचानक बैल के टकराने पर ढाहर सिंह सड़क पर जा गिरा. जिससे उसके सिर में गहरी चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक तिलईदादर का रहने वाला था. जितेंद्र खपरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.